SHIVPURI NEWS - नशे में धुत युवक ने बीच रास्ते पर महिला के बलात्कार का प्रयास:वीडियो

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में एक महिला के साथ बीच रास्ते में छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया था। आरोपी जब नशे की हालत में महिला के साथ यह हरकत कर रहा था जब किसी ने यह वीडियो बना लिया था।पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना गुरुवार के दोपहर की है जब महिला बदरवास के रिजौदी रोड पर स्थित राशन की दुकान की ओर पैदल जा रही थी। इसी दौरान नशे में धुत आरोपी ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद बदरवास पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने पीड़िता और आरोपी की पहचान की। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कल्ला केवट के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।