शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाम कसने के साथ-साथ कर्मचारियों की हाजिरी को डिजिटल बनाने के लिए सार्थक एप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज होगी। इससे कर्मचारियों की अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थिति में पारदर्शिता आएगी। इसके साथ ही कर्मचारी अपनी हाजिरी अपने ही मोबाइल फोन से दर्ज कर सकेंगे, जिससे उन्हें रजिस्टर पर साइन करने, फिंगर लगाने आदि से मुक्ति मिल जाएगी।
इस एप के माध्यम से एक ओर जहां कर्मचारियों की हाजिरी की जानकारी ऑनलाइन संग्रहित की जा सकेगी, वहीं दूसरी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी भी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। चूंकि कर्मचारी को एप में अपने ऑफिस की लोकेशन मार्क करना है। ऐसे में उसकी हाजिरी सिर्फ आफिस की लोकेशन से ही दर्ज होगी, वह किसी अन्यत्र स्थान से अपनी हाजिरी दर्ज नहीं कर सकता है। इससे कर्मचारियों के अटैचमेंट पर भी लगाम कसेगी, क्योंकि वर्तमान में कर्मचारी कागजों ड्यूटी कहीं कर रहा है और वास्तविकता में कहीं और काम करके वेतन प्राप्त कर रहा है। सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर का कहना है कि मार्च माह का वेतन इसी एप पर लगाई गई हाजिरी के आधार पर ही निकाला जाएगा।
यह अधिकारी रखेंगे हाजिरी पर नजर
सीएमएचओ ने अधिकारियों की हाजिरी पर नजर रखने के लिए जिन्हें नोडल आफिसर बनाया है उनमें शहरी क्षेत्र की नोडल अधिकारी डा अनीता पाल होंगी। इसके अलावा सतनवाड़ा सीबीएमओ डा साकेत सक्सेना, पोहरी सीबीएमओ डा दीक्षांत गुधौनिया, कोलारस सीबीएमओ डा आशीष व्यास, बदरवास सीबीएमओ डॉ चेतेंद्र कुशवाह,करैरा सीबीएमओ डा रोहित भदकारिया, नरवर सीबीएमओ डा एलडी शर्मा, पिछोर सीबीएमओ डा संजीव सांडे, खनियाधाना सीबीएमओ डा अरूण झास्या को भी आरओ बनाया गया है। यह विकासखंड चिकित्सा अधिकारी अपनी-अपनी टीम की उपस्थिति, दूर, छुट्टी अनुमोदित करेंगे।
इनका कहना है
मार्च महीने से सभी कर्मचारियों की हाजिरी सार्थक एप से लगेगी। इससे कर्मचारियों की अपने कर्तव्य स्थल पर न पहुंचने की स्थिति पर तो लगाम कसेगी ही साथ ही कर्मचारियों के अटैचमेंट आदि भी अवैधानिक रूप से नहीं हो सकेंगे, क्योंकि एप हाजिरी पोस्टिंग वाली लोकेशन से ही लग सकेगी।
डॉ. संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ शिवपुरी।