बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ के लॉर्ड लखेश्वरी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट के साथ स्कूल संचालक ने की धोखाधड़ी, स्टूडेंट ने बताया कि मैंने 12 वीं में एडमिशन लिया था,लेकिन अब बोर्ड एग्जाम आ गये हैं इसके लिए मैं अपना सेंटर देख रहा था,लेकिन मेरा कोई सेंटर ही नहीं आया। इसके बाद मैंने इसकी शिकायत स्कूल संचालक से की,लेकिन संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया और धमकी देकर मुझे स्कूल से भगा दिया।
जानकारी के अनुसार विवेक धाकड़ पुत्र सुरेश धाकड़ निवासी फतेहपुर शिवपुरी ने बताया कि मै। एक जागरूक व जिम्मेदार छात्र हूं, मैंने बैराड़ के लॉर्ड लखेश्वरी हायर सेकेंडरी स्कूल से 11 वीं की परीक्षा पास करके 12वीं मे फॉर्म सबमिट किया। मैंने स्कूल के संचालक रघुवीर सिंह धाकड़ को 12 वीं कक्षा की फीस भी जमा करा दी थी,लेकिन इसके बाद 12वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु मैंने प्रवेश पत्र की प्रतीक्षा की,लेकिन मेरा प्रवेश पत्र मुझे उपलब्ध नहीं हुआ,मेरे अलावा सभी के प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिये गये। इस संबंध मैं,मैंने जानकारी चाही तो मुझे पता लगा कि मेरे परीक्षा फार्म ही नहीं भरा गया।
25 फरवरी 2025 को जीव विज्ञान विषय की वार्षिक परीक्षा है परन्तु प्रवेश पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रहा है। इस प्रकार विद्यालय की लापरवाही एवं धोखाधड़ी की कार्यवाही के चलते मेरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो गया है जिसकी वजह से मुझको व मेरे परिजनों को अत्यधिक मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। स्टूडेंट ने बताया कि लॉर्ड लखेश्वरी स्कूल मे मेरे अलावा भी लगभग 14 से 15 छात्रों का भी परीक्षा फार्म नहीं भरा गया,उनका भी शैक्षणिक वर्ष बर्बाद किया गया हैं। इसलिए हम जैसे छात्रों की एक साल बर्बाद की गई हैं,इसलिए ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी अति आवश्यक हैं।