SHIVPURI NEWS - गेहूं की बाली पर सूरज की लाली, टेसू के फूल और आम पर बोर, बहेगी बसंती बयार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी आज 13 फरवरी से हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल का 12वां महीना शुरू हो चुका है। इस माह को फाल्गुन कहते है। इस समय तेजी से मौसम में परिवर्तन होगा,बसंती पंचमी से बसंती बयार बहने लगती है,सर्दी की गुनगुनी धूप में तेजी की तासीर झलकने लगती है। अब आम के पेडो पर बोर आने लगे है और टेसू के फूल भी पकने लगे है क्योंकि होली आने वाली है।

फाल्गुन के बाद चैत का माह आता है इस चेत के प्रथम दिन से विक्रम संवत साल का नया वर्ष शुरू होता है। चैत के प्रथम दिन को गुड़ी पर्वा कहते है और यहां से हिन्दू साल का संभारभ भी होता है। चैत माह मे रवि की सीजन में बोए गए गेहूं की फसल पक जाती है और इनकी कटाई भी शुरू हो जाती है। इस समय सूरज की लाली से गेहूं की बाली पक रही है।

सर्दी के मौसम मे धूप की गर्मी अब और तेज झलकने को मिलेगी,वर्तमान समय में शिवपुरी के तापमान की बात करे तो शिवपुरी जिले का बुधवार के दिन का अधिकतम तापमान 28ण्3 डिग्री सेल्सियस रहा ळै वही न्यूनतम तापमान 14ण्9 डिग्री रहा है। कुल मिलाकर दिन और रात के तापमान दोगुने का अंतर है,वैसे ही होलिका दहन होगा वैसे ही तापमान में बढोतरी होने लगेगी,हालांकि शिवपुरी जिले में पश्चिमी हवा चलने के कारण दिन में भी सर्दी का अहसास होता है फरवरी माह में 4 बार अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुच गया था।