बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में स्थित पिछोर-चंदेरी रोड पर बीती रात 9 बजे एक ट्रक और हाइवा में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसे में हाइवा का ड्राइवर केबिन में स्टेरिंग में फस गया। केविन में फसे ड्रायवर को कटर से काटकर निकाला गया। घायल ड्राइवर को खनियाधाना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात 9 बजे रेत से भरे हाईवा पिछोर होते हुए चंदेरी जा रहा था,चंदेरी की ओर से भूसे से भरा ट्रक क्रमांक UP21-DT-0549 ने सामने से आ रहे 10 चक्का हाइवा MP06-H0188 में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हाइवा का ड्राइवर रामकुमार लोधी, ग्राम चमरौआ केबिन में फस गया।
बताया जा रहा है कि हाईवा के ड्राइवर रामकुमार लोधी ड्राइवर सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गया। ड्राइवर को ढाई घंटे की मेहनत के बाद कटर से काटकर निकाला गया। मौके पर पहुंचे बामौरकला थाने के एएसआई दिनेश पांडे ने ड्रायवर को लोगों की सहायता से बाहर निकलवाया और उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।