शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नई पुलिस लाइन रेलवे स्टेशन रोड के पास एक 14 चक्का ट्रक में आग लगने के कारण ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक मालिक को जब सूचना मिली तो वह तत्काल वहां पहुंचा और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, बताया जा रहा हैं कि ट्रक की वायरिंग में शोर्ट शर्किट होने से आग लगी हैं। इसी शिकायत मैंने थाना कोतवाली पर भी की हैं।
बताया जा रहा हैं कि एक शिकायतकर्ता के ट्रक के पास दूसरा ट्रक भी रखा हुआ था उसमें भी आग लग गई और ट्रक पूरी तरह जल गया हैं।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार धाकड पुत्र गनेशा धाकड़ उम्र 38 साल निवासी नई पुलिस लाइन रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली शिवपुरी ने बताया कि कल 24 फरवरी 2025 की रात करीब 8.30 बजे मैं अपना अशोक लीलैंड कंपनी का 14 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन न RJ11GC3391 एवं चेसिस न. MB1NGCHD5PPNT0753 इंजन न. NCPZ135002 को कृष्णा होटल के सामने गुड्डू गैरेज के पास फोरलाइन किनारे नागा बाबडी शिवपुरी लोक लगाकर खड़ा करके अपने घर चला गया था।
उसके बाद रात्री करीबन 11.30 बजे मुझसे गोपाल होटल वाले ने फोन पर सूचना दी कि आपके ट्रक में आग लग गई है उसके बाद मैं तत्काल वहां पहुंचा और फायर ब्रिगेड बुलवाई और आग बुझवाई किन्तु मेरा ट्रक पूरी तरह जल गया है मुझे ऐसा लग रहा है कि ट्रक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।