SHIVPURI NEWS - रोजगार सहायक की घूसखोरी की शिकायत ओर खबर प्रकाशन के बाद बंदूक लेकर पहुंचा:आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिदावनी का रोजगार  सहायक  अरविंद सिंह यादव बीते रोज  आदिवासी महिलाओं के घर बंदूक लेकर धमकाने पहुंचा। महिलाओ ने आरोप लगाया कि इस रोजगार सहायक की हमने शिकायत कर दी थी,इसलिए वह हमें धमकाने पहुंच गया था। रोजगार सहायक पर पीएम आवास योजना की स्वीकृति राशि के आहरण मे 20-20 हजार रुपए लेने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद शिवपुरी समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी ।

 हमारा हक छीना जा रहा हैं

दिदावनी पंचायत की आदिवासी महिलाओं ने बताया कि रोजगार सहायक अरविंद सिंह यादव आदि ने पूरी पंचायत में भ्रष्टाचार फैलाकर रखा हैं,और जब से यह नया सरपंच बना हैं तब से भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार हो चुकी हैं। हम आदिवासी परिवार जिनके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं हैं जिनका लाभ हमें मिलना चाहिए,लेकिन यह महोदय हमसे हमारा हक छीनने में पीछे नहीं हटते,और हर योजना के हमारे पैसे स्वयं के पास रख लेते हैं।

1 साल के लिए जमा कर लिए सभी के कागज

वहीं बता दें कि ग्राम पंचायत दिदावनी में सभी आदिवासी परिवारों के आधार कार्ड,वोटर कार्ड आदि डॉक्यूमेंटस पंचायत वाले रख लेते हैं। तथा हमसे कहते हैं कि अभी 1 से 2 साल तक तुम्हारे कागज हमारे पास रहेंगे। जब तक कि तुम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं,लेकिन महिलाओं ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं हमारे नाम योजनाओं के पैसे आते तो हैं,लेकिन इनके द्वारा खुलवाये गये खाते से निकाल लिए जाते हैं,जब हम कहते हैं तो हमें गालियां देकर भगा दिया जाता हैं।

योजनाओं से वंचित करने की दी धमकी

इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक अरविंद सिंह यादव कल रात को हमारे घर आये थे और हमें बंदूक दिखाकर धमका रहे थे कि तुम लोगों ने शिकायत करके गलती कर दी,लेकिन अगर अब तुमने शिकायत की तो तुम्हारे सभी योजनाओं से नाम काट दिये जायेंगे। यहां तक कि तुम्हारे आने वाली कुटीरों से भी तुम्हारे परिवारों के नाम हटा दिये जायेंगे। इसके साथ ही रोजगार सहायक कहते हुए गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगड़ेगा,हमारे खाते से सभी के खाते में पैसे जाते हैं।

बाबूलाल के घर भी पहुंच चुका है रायफल लेकर

ग्राम दिदावली के बाबूलाल आदिवासी ने खनियाधाना के सीईओ को एक शिकायती आवेदन दिया था इस आवेदन में उल्लेख किया गया था कि रोजगार सहायक अरविंद यादव ने  पीएम आवास की कुटीर स्वीकृत कराने के लिए 10 हजार मांगे थे। मैंने कर्जा कर 10 हजार रुपए दिए थे,उसके बाद फिर वह 10 हजार रुपए मांगने लगा,मैंने मना कर दिया तो वह गाली बकने लगा,मैने इसकी शिकायत कर दी थी तो मुझे बंदूक लेकर मारने आ गया था,वह बोल रहा था कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।