SHIVPURI NEWS - सोशल पर उमडा था विरोध का सैलाब,आरोपी के गिरफ्तारी के बाद नही थमा

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे आज बुधवार सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपी बांकडे मंदिर के पास जंगल में छिपा था, पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची तो वह पुलिया से कूद गया, जिससे उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया।

यह है मामला
कोतवाली थाना सीमा में स्थित विवेकानंद कॉलोनी में सोमवार की शाम एक 7 साल की बच्ची घर से पास ही दुकान पर चिप्स लेने जा रही थी, इस दौरान गली में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। बच्ची घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों से जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पूरी घटना दिखाई दी।

जिसके बाद मंगलवार की दोपहर बच्ची के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर युवक की पहचान राजा उर्फ दिलशाद खान निवासी फिजिकल आरके पुरम के रूप में हुई। पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस लगातार गिरफ्तार के लिए प्रयास कर रही है।

सोशल के बाद सड़क पर विरोध

कोतवाली थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की सूचना मिलने के बाद नाराज लोग रात 10 बजे शहर के माधव चौक चौराहे पर एकत्रित हो गए। जहां लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे युवक का एनकाउंटर किया जाए और उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

कल भी विरोध आज भी विरोध

इस कृत्य के आरोपी के फोटो सोशल पर वायरल हो रहे थे,विरोध के स्वर तेज थे,कोई आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहा था तो कोई कुछ। सोशल पर लगातार पोस्ट आ रही थी,कि एक ओर जुलूस की तैयारी,लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी दिलशाद उर्फ राजा को गिरफ्तार किया और उसे मेडिकल के लिए अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था।

फेसबुक यूजर कपिल शर्मा ने पोस्ट किया है

आरोपी के एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। दिलशाद उर्फ राजा के पैर और हाथ में प्लास्टर चढे हुए जैसे ही फोटो और वीडियो वायरल हो हुए वैसे ही आमजन का गुस्सा फिर सोशल पर निकलना शुरू हो गया।

इस घटनाक्रम पर सोशल पर कई यूजर पोस्ट कर रहे है कि हाथ-पैर टूट जाने पर आरोपी के चेहरे पर दर्द नही है। प्लास्टर उंगली तक चढा है,हाथ टूट जाने के बाद भी आरोपी का टूटा हाथ पुलिस के कंधे पर है,जनमानस को लग रहा है कि हाथ पैर टूट जाने के बाद आरोपी का जुलूस नहीं निकलेगा,पुलिस ने नकली प्लास्टर चढवाया है ऐसा लोगों का मानना है।