SHIVPURI NEWS - कलेक्टर कोठी रोड से गले का हार छीनकर भागने वाले बदमाश पकड़े गए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर कोठी रोड से बीते दिनो शादी से लौट रही एक विवाहिता की बाइक पर सवार बदमाश सोने के हार पर झपट्टा मारते हुए छिन ले गए थे। विवाहिता रिटायर्ड रणवीर सिंह की बहन है और शिव कॉलोनी मे रहती है। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 108/25 धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया, एवं धारा 11/13 एमपीडीपी के एक्ट इजाफा की गई।

इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10 हजार की इनाम की घोषित कर दी थी,सिटी कोतवाली पुलिस ने आज इन बदमाशो ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीते 18 फरवरी की देर रात को कलेक्टर कोठी रोड पर स्थित शिव कॉलोनी में निवास करने वाली अनूप यादव अपनी भतीजी की शादी में होटल पीएस से देर रात लौट रही थी,तभी कलेक्टर कोठी की ओर से पीएस होटल की तरफ आए बाइक सवार बदमाशो ने अनूप यादव पर झपट्टा मारते हुए गले में पहने हुए 5 तौले का हार छिन ले गए और घोडा चौराहे के की ओर भाग गए,सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले मे मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी थी।

सिटी कोतवाली पुलिस ने  शहर के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालते हुए आज आरोपियो को दर्रोनी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान  प्रताप कुशवाह पुत्र विजय सिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम किरावली थाना चिन्नोनी जिला मुरैना और रामऔतार धाकड पुत्र नंदलाल धाकड उम्र 38 साल निवासी ग्राम लाभकरन थाना कैलारस जिला मुरैना के रूप में हुई। आरोपियो से 5 तोले का हार और घटना में उपयोग में लाई गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी प्रताप कुशवाह एक शातिर बदमाश है जो पूर्व में भी थाना कैलारस जिला मुरैना में लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिस पर लूट के दो अपराध थाना कैलारस जिला मुरैना में अपराध क्रमांक 613/23, 34/24 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के पंजीबद्ध है एवं मुरैना के अन्य थानों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं आरोपियों से अभी पूछताछ जारी हैं।