शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की पुलिस ने अपहृत नाबालिग किशोरियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया है। पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाली एक 17 साल की किशोरी बीते 26 दिसंबर को गायब हो गई थी,पुलिस ने उसे आज जिला भिंड से बरामद कर लिया।वही मायापुर थाना सीमा से 11 नवंबर को एक नाबालिग गायब हो गई थी। मायापुर पुलिस ने उसे आज सकुशल बरामद कर लिया है।
पिछोर थाना सीमा में आने वाले भगवंतपुरा में रहने वाली एक महिला ने 26 दिसंबर 2024 को थाने में आकर बताया कि मेरी लड़की उम्र 17 बिना बताए घर से चली गई। महिला ने कहा कि उसे अपने स्तर से तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने गायब किशोरी की मॉ की रिपोर्ट पर पिछोर थाने में अपराध क्रमांक 525/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में मुस्कान ऑपरेशन के तहत पिछोर पुलिस ने गायब नाबालिग को साइबर सेल की मदद से लोकेशन के आधार पर रनपुरा गांव बरासो थाना जिला भिंड से सकुशल बरामद कर लिया। पिछोर पुलिस ने बरामद नाबालिग को बाल कल्याण समिति शिवपुरी को काउंसलिंग के लिए पेश किया है।
मायापुर पुलिस ने जयपुर से बरामद किया नाबालिग को
मायापुर पुलिस ने थाना सीमा से गायब हुई 11 नवंबर को किशोरी को आज जयपुर से बरामद करने में सफलता हासिल की है।