SHIVPURI NEWS - ठंडी सड़क पर सफाई के लिए ​तोडी दीवार, राहगीरों को बना रहता है खतरा:लापरवाही

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी। शहर के मुय बाजार ठंडी सड़क क्षेत्र में कई महीनों से नाले की टूटी दीवार खतरे का सबब बनी हुई है। इस दीवार को नाले की सफाई करने के लिए नगर पालिका प्रबंधन ने दो साल पहले तोड़ा था, लेकिन तब से अब तक सही नहीं कराया गया। दीवार टूटी होने से यहां से गुजरने वाले लोगों को हर समय नाले में गिरने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र में नाले की सफाई का काम भी कई महीनों से नहीं हुआ।

ठंडी सड़क किनारे स्थित नाला करीब एक किमी लंबा है जो कि माधव चौक से शुरू होकर मंडी के आखिरी तक जाता है। रोड किनारे अधिकांश स्थानों पर नाले से सटकर बनाई गई दीवार सफाई के लिए दो साल पहले तोड़ी गई थी। सफाई का जो काम हुआ, उसके बाद जिम्मेदार इस दीवार को बनाना भूल गए और अब स्थिति यह है कि दो पहिया या चार पहिया वाहन चालक जब यहां से गुजरते है तो उनका अगर जरा सा भी संतुलन बिगड़ा तो वह गहरे नाले में गिर सकते है।

यहां से गुजरने वाले लोगों को हर समय नाले में गिरने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं सफाई का जो काम हुआ वह अब नियमित तरीके से नहीं होता। इससे फिर नाले में कचरा भारी मात्रा में एकत्रित हो गया है। हालात यह है कि पैदल निकलने वाले लोग तो अपने मुंह पर कपड़ा रखकर ही निकल पाते है। इसके अलावा इस रोड पर करीब आधा सैकड़ा दुकानदारों से लेकर एक सैकड़ा से अधिक रहवासी है जो 24 घंटे दुर्गंध झेल रहे है। लोगों का कहना है कि लगातार इस दुर्गंध के कारण कई बार लोग बीमार तक हो जाते है।

वर्षा काल में अधिक बढ जाता है खतरा
अभी तो लोगों को केवल दुर्गंध से ही परेशानी होती है। बारिश के दिनों में शहरभर में होने वाली बारिश का पानी नाले से होकर गुजरता है। चूंकि नाले की दीवार कई जगह से टूटी है तो जब नाला पानी से भरकर जाता है तो पानी नाले के अलावा ठंडी सड़क पर आने के साथ दुकानदारों व लोगों के घरा में भी घुस जाता है। कई बार तो लोग जलभराव के कारण ठंडी सड़क से निकल तक नहीं पाते। अभी बारिश के मौसम में भी कई दिन ऐसे गुजरे जिसमें लोग यहां से नहीं निकल पाए।

समय रहते नगर पालिका को नाले की बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाना चाहिए, जिससे एक समस्या तो खत्म हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे नाले की दीवार नहीं होने से यहां से गुजरते वक्त लोगों को नाले में गिरने का खतरा रात के समय अधिक रहता है। कई बार नपा के जिम्मेदारों को इस संबंध में अवगत कराया, पर सुनवाई नहीं हो रही है।

नाले में गिरने का सताता है डर
बारिश के मौसम में घरों तक नाले का गंदा पानी आता है और हर समय नाले की दुर्गंध से परेशान हैं। महीनों में एक बार सफाई का काम होता है, वह भी आधा-अधूरा होता है। सफाई के चक्कर में नाले की दीवार तोड़ दी। नाले में गिरने का खतरा अलग रहता है। यहां पर देखने-सुनने वाला कोई नहीं है।
राहुल बंसल, निवासी ठंडी सड़क

यह बोले जिम्मेदार
हम मार्च में नाले की सफाई का काम करवाएंगे। सफाई करवाने के बाद नाले की दीवार बनाने का काम भी किया जाएगा। साथ ही मंडी के जो भी दुकानदार गंदगी फेंकते है, उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका, शिवपुरी