SHIVPURI NEWS - शादी का वादा कर दो साल का बनाए संबंध, बच्ची पैदा हुई तो शादी से किया इंकार

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले के टीला के रहने वाले एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल तक अवैध संबंध बनाए,जिसके बाद युवती ने शादी की बात की तो युवक उसे छोड़कर फरार हो गया था जिसकी शिकायत युवती ने महिला थाने पर जाकर की थी। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

18 फरवरी 2025 को पीडिता निवासी मोहना जिला ग्वालियर हाल नि. ग्राम टीला थाना कोलारस के द्वारा महिला थाना जिला शिवपुरी में रिपोर्ट की गई कि आरोपी अरुण भार्गव निवासी ग्राम टीला का मुझसे शादी करने का प्रलोभन देकर मेरे साथ लगातार दो साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन उसने मुझसे शादी नहीं की और अरुण से मुझे एक बच्ची हुई है जो करीब ढाई माह की है।

अरुण भार्गव से बार बार कहने पर भी उसने मुझसे शादी नहीं की और उसने मुझे मां बहिन की गंदी गंदी जाति सूचक गालियां देकर मुझे घर टीला से भगा दिया और कहने लगा कि मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा और मुझे छोडकर भाग गया । पीड़िता की रिपोर्ट पर से महिला थाना जिला शिवपुरी में अपराध क्रमांक 09/2025 धारा- 69,296 बी.एन.एस. 3(2)V एससी / एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।  
   
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ के द्वारा आरोपी को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिया गया। जिसके तत्काल बाद ही थाना प्रभारी कोलारस द्वारा टीम बनाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु भेजा गया जिसमें संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई एवं जगह जगह अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर आरोपी अरुण भार्गव पुत्र अमरलाल भार्गव उम्र 33 साल नि0 ग्राम टीला खुर्द थाना कोलारस का आज 21 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम धर्मपुरा की जंगल में हनुमानजी मंदिर से पकडा गया।