SHIVPURI NEWS - शहर में पानी के लिए संघर्ष, सिंध का शटडाउन, ट्रांसफार्मर भी फूका

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर में सिधं के अघोषित श  शट डाउन के कारण पानी की किल्लत बढ़ गई है। हालात यह हैं कि पिछले 11 दिन से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। शहर पानी की सप्लाई नहीं होने से किल्लत बढ़ गई है और लोगों को पानी की तलाश में यहां-वहां भटकना पड़ रहा है, क्योंकि शहर में जो हाईडेंट थे उनमें से आधे से ज्यादा हाईडेंट भी साथ छोड़ गए हैं। दो हाईडेंट चालू हैं, उनकी हालत यह है कि दो से तीन घंटे में एक टैंकर भर पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका ने पूर्व में दो बार 15 से 20 दिन तक शटडाउन लगाकर पुरानी पाइप लाइन को बदलने का काम किया और यह दावा किया था कि पूरी पाइप लाइन बदल गई है। अव न तो पानी की पाइप लाइन फूटेगी और न ही लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा, परंतु इसी बची 22 जनवरी को अचानक से अघोषित शटडाउन कर दिया।

इस शट डाउन के दौरान शहर सहित सतनवाड़ा क्षेत्र में करीब 500 मीटर की पाइप लाइन बदली जा रही है। खास बात यह है कि इस शट डाउन की न तो जनता कोई जानकारी थी और न ही नगर पालिका ने इस शट डाउन के लिए कोई तैयारी की थी।

इसी का परिणाम है कि शहर में लोग पानी के लिए त्राही त्राही कर रहे हैं। जिन हाइडेंट के भरोसे जनता को पानी की सप्लाई का दंभ भरा जा रहा था, उन पांच हाईडेंट में से तीन हाईडेंट खराब हो गए हैं। सिर्फ राव की बगिया सहित सर्किट हाउस वाला हाईडेंट ही चालू है, इन दोनों हाईडेंट से भी पानी इतना कम आ रहा है कि एक टैंकर को भरने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं। ऐसे में टैंकरों से भी पानी की सप्लाई शहर में नहीं हो पा रही है।

फुंका मड़ीखेड़ा का ट्रांसफार्मर

एक और बड़ी समस्या यह है कि अगर पाइप लाइन सही हो भी जाती है तो भी शहर में पानी की सप्लाई हो पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना का ट्रांसफार्मर भी फुंक गया है। सूत्र बताते हैं कि अभी तक इस ट्रांसफार्मर की भी कोई व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई है। ऐसे में अभी समस्या का समाधान होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

इनका कहना है
पाइन लाइन का काम पूरा हो गया है। हाईडेंट जो खराब हो गए थे उन्हें सही करवाया जा रहा है। हमने ट्रांसफार्मर भी मंगवाया है जो आज रात तक लग जाएगा। हम सोमवार से शहर में पानी की सप्लाई शुरू कर देंगे।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नपा शिवपुरी