SHIVPURI NEWS - बबली यादव की लव मैरिज से खफा मायके वालों ने ससुराल में तोडफोड, गाड़ी फूंक दी

Bhopal Samachar

बमौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बमोरी कला थाना सीमा में पटपरा मोहल्ला पेट्रोल पंप के पास स्थित एक घर में यादव समाज के लोगो ने बेटी के लव मैरिज से खफा होकर उसकी ससुराल में घुसकर घर के समान की तोडफोड कर गाडी को फूंक दिया। घटना आज सुबह 8 बजे की बताई जा रही है,सभी हमलावर यादव समाज के बताए जा रहे है। मामला पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार बामौरकला में मोबाइल की शॉप चलाने वाले सतीश प्रजापति पुत्र नारायण प्रजापति उम्र 22 साल का प्रेम प्रसंग बामौरकला के पास के गांव वनखेडा में रहने वाली बबली यादव उम्र 20 चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग के कारण बीते दिसंबर माह की 20 तारीख को सतीश और बबली घर से फरार हो गए थे और 25 दिसंबर 2024 को ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी।

मूलतः यूपी की रहने वाली है बबली, गोद पर आई थी

सतीश के बडे भाई शिवम प्रजापति ने बताया कि बबली यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के इकल गांव के रहने वाली थी। बबली वनखेडा गांव में मंदिर में पूजा करने वाले एक ब्राह्मण परिवार ने गोद ली थी। बबली वनखेडा गांव में ही रहती थी,वह कभी अपने मोबाइल के काम से सतीश की दुकान पर आई थी,जब से ही इनका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था।

सतीश ने बताया कि बबली और सतीश ने आर्यसमाज मंदिर ग्वालियर में शादी कर ली थी और इस शादी की मान्यता ग्वालियर हाईकोर्ट से भी ली थी। ललितपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बबली और सतीश के बयान भी हो चुके थे।

सुबह घर के सामने एक कार आकर रुकी

बबली यादव ने शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि आज सुबह 8 बजे मेरी ससुराल के घर के आकर कार रूकी और कुछ लोग बाइक से आए थे,सीधे आकर उन्होंने मेरे सास-ससुर और मेरे पति की मारपीट शुरू कर दीं,तथा मेरे साथ अभद्रता करते हुए मुझे बाहर खींचने का प्रयास किया और कहने लगे तुझे हम यूपी लेकर जाऐगें। इस शादी को हम नहीं मानते। उनमे से कुछ लोगो ने घर में तोड़फोड़ करते हुए हमारी बाइक में आग लगा दी। बबली यादव ने बताया कि हमलावरों में से कुछ लोग यूपी के थे और कुछ इसी क्षेत्र के रहने वाले है।

पडोसियों ने आकर बचाया

बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम चल रहा था उस समय गांव के अन्य लोग भी आ गए इस कारण हमलावर भाग गए,खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार बामौरकला थाना पहुंच गया था और पुलिसिया कार्रवाई का इंतजार कर रहा था।