कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में निवास करने वाली एक नाबालिग के अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है आरोपी पीडिता अशोकनगर का रहने वाला था और पीड़िता की रिश्तेदारी मे आता था। आरोपी युवक नाबालिग का अपने प्रेम जाल में फंसा कर इंदौर भगा ले गया था। पुलिस ने नाबालिग को इंदौर से बरामद किया था।
जानकारी के अनुसार खतौरा गांव में रहने वाले एक परिवार ने इंदार थाने मे आकर 11 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई की उनकी नाबालिग बेटी घर से गायब है,उन्होने अपने स्तर पर बेटी को तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सके। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 19/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने गायब हुई नाबालिग को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए थे। पुलिस को जानकारी मिली की खतौरा से गायब नाबालिग इंदौर मे है। पुलिस ने बीते 17 फरवरी को इंदौर से नाबालिग को बरामद की लिया था।
नाबालिग ने अपने कथन मे बताया कि आरोपी अंकित लोधी पुत्र श्री राम लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बेलई अशोकनगर द्वारा अपह्रता को बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर इंदौर भगा ले गया था। युवक ने नाबालिग का इंदौर में बलात्कार किया। पुलिस ने फरार युवक को पकडने के प्रयास किए तो आज 22 फरवरी को आरोपी युवक अंकित लोधी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी युवक पर बलात्कार की धाराओं का भी इजाफा कर लिया है।