SHIVPURI NEWS - सरकारी अस्पताल में प्रसूता की मौत, ​जुडवा बच्चो को दिया जन्म, रात भर हंगामा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सरकारी अस्पताल में पिछोर के बदरवास गांव से रैफर होकर आई प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला ने जुड़वा बालिकाओं को जन्म दिया। महिला के पति ने अस्पताल के सिविल सर्जन व अन्य स्टाफ पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

यह पूरा घटनाक्रम रात भर चलता रहा और पुलिस ने सुबह 6 बजे परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। बाद में परिवार वाले शव का बिना पीएम कराए ही घर को रवाना हो गए।
 
जानकारी के मुताबिक पिछोर के बदरवास निवासी एक महिला कृष्णा उम्र 23 साल पत्नी नीरज लोधी ने बीते रोज दोपहर में अपने घर पर ही एक के बाद एक जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। बाद में जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन पहले पिछोर अस्पताल लेकर आए और फिर वहां से डॉक्टरों ने कृष्णा को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

रात करीब 10 बजे नीरज अपनी पत्नी कृष्णा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा यहां पर भी डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ ने इलाज में लापरवाही बरती जिससे कृष्णा की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति नीरज व उसके परिवार के लोगों ने अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव से लेकर अन्य डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

मामले की सूचना पर से कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक परिजनों को समझाने का दौर चलता रहा। बाद में जैसे-तैसे परिजन मानें और महिला के शव का बिना पीएम कराए ही घर लेकर चले गए।

इस मामले में सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना है कि हमारे डॉक्टरों ने सही समय पर इलाज किया था। महिला की हालत खराब थी, इसलिए उसकी मौत हो गई। हमने तो पीएम कराने की परिवार के लोगों से बोला था, लेकिन बाद में वह चले गए।