SHIVPURI NEWS - कोतवाली,देहात और फिजिकल पुलिस को इस शख्स की तलाश,पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली,पुलिस और फिजिकल थाना पुलिस को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने इस फोटो वाले युवक को पकड़ने का टास्क दिया है। बताया जा रहा है कि इस युवक ने एक 7 साल की बच्ची को समक्ष अभद्रता की है।

घटना बीते रोज की बताई जा रही है। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित विवेकानंद कॉलोनी में निवास करने वाले एक पिता ने कोतवाली पुलिस को आवेदन सौंपा है। बताया जा रहा है घर के बाहर 7 साल की एक बच्ची खेल रही थी इस युवक ने उसके सामने जाकर अभद्रता कर दी।

बच्ची डर गई और उसने अपने परिजनों को बताया,परिजनों ने तत्काल कैमरो को चेक किया तो पूरा मामला कैमरो में कैद हुआ है। पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है,मामला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के पास पहुंचा तो उन्होने सिटी कोतवाली,देहात थाना और फिजिकल पुलिस को इस युवक की पहचान कर दबौचने के आदेश दिए है,यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।