SHIVPURI NEWS - थाने मे पसर गई महिला, बोली छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करो

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने के अंदर मंगलवार को महिला जमीन पर लेट गई और पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में रुपए लेने के आरोप लगाती रही। कुछ देर बाद महिला का पति आया और उसे अपने साथ ले गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एक महिला दिनारा थाने पहुंची और वहां उसके साथ 22 दिसंबर 2023 को हुई छेड़छाड़ के आरोपी सेवानिवृत्त डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में रुपए लेने का आरोप लगाते हुए जमीन पर लेट गई।

कुछ देर बाद महिला का पति आया और महिला को अपने साथ ले गया। इस मामले में दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने कहना है कि आरोपी का न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निकला है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।