SHIVPURI NEWS - करैरा में खुलेआम फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

करेरा। शिवपुरी जिले के करैरा नगर में बुधवार को दिनदहाड़े तीन अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को मारने के लिए कट्टे से फायर किए। हालांकि युवक को गोली नहीं लगी। घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। जिस पर से थाना करैरा पर अप क्रं. 98/25 धारा 109.296.3(5) बीएनएस कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने करैरा में खुलेआम गोली कांड करने वाले फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने आज इन फरार आरोपियों में सुभाष जाटव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था अब इस मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना की जानकारी के मुताबिक राजेश पुत्र हरिराम नरवरिया निवासी ग्राम रामनगर गधाई हाल महुअर कॉलोनी के पास आईटीबीपी गेट नंबर 4 के पास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह बुधवार की दोपहर करीब 3.40 बजे अपने कार्यालय से निकलकर कार में सवार होकर जा रहा था।

तभी वहां पर एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग संजय जाटव, सुभाष जाटव निवासीगण ब्लॉक के पीछे व पिंटू जाटव निवासी ग्राम सड आए और गालियां देने लगे। इन्होंने कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया और जान से मारने की नीयत से 315 बोर के कट्टे से फायर किए।

राजेश कार के डेश बोर्ड के नीचे छिप गया जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन गोली कार में और पास स्थित ऑफिस की दीवार में लगी। बाद में जब आसपास के लोग एकत्रित हो गए तो तीनों बाइक सवार वहां से भागे और दो अलग स्थानों पर भी फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

राजेश ने बताया कि इन लोगों की मुझसे पुरानी रंजिश है और एक मामले में वह गवाह है। आरोपी चाहते हैं कि मैं गवाही न दूं, इसलिए आज यह घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में तीनो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर बदमाशों की पतारसी शुरू कर दी है, इस मामले मे फरार आरोपी संतोष जाटव को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।

वही आज करैरा पुलिस ने इस केस में फरार  पिन्टू उर्फ अजीत पुत्र रामरक्स जाटव निवासी ग्राम सड थाना करैरा व संजय पुत्र मायाराम जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम ब्लाक के पीछे करैरा को आज गिरफ्तार कर आरोपी जाटव से घटना में प्रयुक्त  315 बोर का एक देशी कट्टा व 02 जिंदा राउंड बरामद किया गया। एवं आरोपी पिन्टू से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया तथा आरोपी गण को माननीय न्यायालय मे जे.आर पर पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है।