SHIVPURI NEWS - स्कूली बच्चों से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछने वाले पत्रकार पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ कहा जाता है। पिछोर की एक घटना के बाद चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर अब खतरा मडराने लगा है। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना पुलिस ने एक हाई स्कूल के प्रिंसिपल के आवेदन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज था। पत्रकार का कसूर यह था कि वह एक हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व कवरेज करने गए थे और 10वीं क्लास के बच्चों से सामान्य ज्ञान वह प्रश्न पूछ तो प्रत्येक शासकीय स्कूल की किसी एक दीवार पर लिखे रहते है। 

खबर चलने के बाद स्कूल प्रबंधन की किरकिरी हुई तो पत्रकार से बदला लेने के लिए राजनीतिक प्रेशर बनाते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवा दिया।

पिछोर के पत्रकार सचिन भट्ट ने बताया कि वह 24 जनवरी को पिछोर विकासखंड के मल्हावनी मे स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में कवरेज करने गए थे। कवरेज के दौरान कुछ बच्चे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे,कुछ बच्चे स्कूल परिसर में इधर उधर भ्रमण कर रहे थे। उस समय स्कूल के प्राचार्य स्कूल में उपस्थित नहीं थे।

पत्रकार सचिन भट्ट ने 10वीं क्लास के बच्चों से गणतंत्र दिवस से संबंधित सवाल सामान्य सवाल जैसे देश के राष्ट्रपति का नाम क्या है,देश के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के सीएम का नाम क्या है जैसे सवाल बच्चे नहीं दे सके यह सवाल जबाब कैमरे में कैद हुए और इस खबर को पत्रकार सचिन भट्ट ने अपने चैनल पर चलाया।

खबर का मूल उद्देश्य यह था कि शासकीय हाई स्कूलों में एक लाख की वेतन लेने वाले प्रधानाचार्य स्कूली बच्चों को कैसे पढा रहे। उनके सामान्य ज्ञान की क्या स्थिति है। कुल मिलाकर बच्चे इन सभी सवालो का जबाब देने में असमर्थ रहे। इस स्कूल का 2023-2024 का हाईस्कूल का रिजल्ट 10 प्रतिशत से भी कम रहा था।

जब यह खबर चली तो इस स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र शर्मा तिलमिला गए,और षडयंत्र रचते हुए एक आवेदन पिछोर थाना पुलिस केा दे आए। आवेदन इस खबर के चलने के बाद दिया गया। प्रधानाध्यापक का आरोप था कि पत्रकार ने कवरेज के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस कारण उस पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि देवेन्द्र शर्मा की भाजपा में पकड़ होने से ऐसा हुआ है। यह देश का शायद पहला मामला होगा कि स्कूली बच्चों से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछने पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला कर लिया गया हैं।

विरोध में उतरे पत्रकार दिया ज्ञापन

इस मामले को लेकर शिवपुरी के पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक के नाम इस मामले को लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा है और इस मामले की जांच कराने की मांग की है। वही इस प्रकरण को लेकर बीते रोज जिले के पत्रकार शिक्षा विभाग के माईक 1 से भी मिले,उन्होने ने अपने स्तर से इस मामले की जांच का आश्वासन पत्रकारों को दिया है।