SHIVPURI NEWS - युवती के भाई को मंगेतर ने भेज दिए अश्लील वीडियो, रिश्ता तोड़ने की साजिश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक 18 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ शिकायत लेकर पहुंची, 18 वर्षीय युवती का आरोप हैं कि मेरी एक युवक से सगाई हुई थी वहीं सगाई के उपरांत ही मेरे मंगेतर ने मुझे एक मोबाइल गिफ्ट किया था जिसमें पहले से ही इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई थी,जिसके कुछ दिनों बाद मेरे मंगेतर का मेरे पास फोन आता हैं और वह मुझसे कहता हैं कि मेरे फोन खराब हो गया तो मुझे अभी कुछ समय के लिए तुम्हारा फोन चलाने के लिए दे सकती हो,मैंने कहा कि ले लो कोई परेशानी नहीं,वहीं लड़की ने उसे फोन दे दिया।

मेरे मंगेतर ने मुझे फोन वापस कर दिया और उसने मेरे भाई को कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भेजी,जो की काफी आपत्तिजनक थी। उन फोटो में मेरे मंगेतर ने मेरा फेस एडिटिंग द्वारा लगा दिया था,और उसके बाद मुझ पर गंदे—गंदे आरोप लगाने लगा की,तेरा किसी दूसरे लड़के के साथ चक्कर चल रहा हैं। जिससे मैं काफी परेशान हो गई और इसकी शिकायत मैंने थाना कोतवाली में कर दी। वहीं से एक आवेदन एसपी साहब को भी दे दिया।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर पार्क के पास वार्ड नं. 15 थाना कोतवाली शिवपुरी की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि मेरी सगाई 23 दिसंबर 2024 को आकाश राठौर पुत्र अमर सिंह राठौर ग्राम ऐंचवाया सेंट चार्ल्स स्कूल के सामने पोहरी रोड शिवपुरी के साथ हुई थी। सगाई को तीन महीने होने वाले हैं, सगाई के दौरान मेरे माता पिता एवं रिश्तेदारों ने संपूर्ण समाज का खाना दिया तथा सगाई की रस्म अदा की थी। सगाई के दौरान ही आकाश राठौर ने मुझे एक मोबाइल गिफ्ट किया,जिसमें पूर्व से ही फेसबुक आईडी एवं इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई थी जिसका पासवर्ड आकाश राठौर एवं अमर सिंह राठौर के पास था।

इंस्टाग्राम आईडी से 04 फरवरी 2025 को अश्लील तथा आपत्तिजनक वीडियों तथा फोटो पोस्ट किये जिससे मुझे काफी मानसिक पीड़ा तथा सामाजिक बदनामी हुई उक्त फोटो एवं वीडियो को जो इंस्टाग्राम आइडी पर थे तथा वहीं वीडियों उसने मेरे भाई के व्हटसप पर भी भेज दिये जिससे देखकर मेरा भाई काफी अचंभित एवं मानसिक पीड़ित हुए।

अश्लील वीडियों व फोटो पर लगाया लगाया मेरा चेहरा

युवती ने बताया कि वह सभी फोटो आकाश राठौर एवं अमर सिंह राठौर द्वारा एडिट कर पोस्ट किये गये हैं उन फोटो एवं वीडियो में मेरा चेहरा लगाकर मुझको मानसिक परेशान करने तथा सामाजिक छवि धूमिल करने के उद्देश्य से पोस्ट किये गये है।

आकाश नहीं करना चाहता मेरी बेटी से शादी

नाबालिग की मां का कहना था कि आकाश मेरी बेटी से शादी नहीं करना चाहता,इसलिए उसने मेरी बेटी का संबंध किसी दूसरे से जोड़कर उसे बदनाम करना चाहा, ऐसी घिनौनी हरकत से हमारा पूरा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान बना हुआ हैं। साथ ही रिश्तेदार भी गलत कमेंट कर रहे हैं। इसीलिए हम आकाश राठौर पर कार्यवाही चाहते हैं।

इसकी विधिवत जांच कर इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड जो कि आकाश राठौर एवं अमर सिंह राठौर के पास रहता है तथा उन्हीं के द्वारा उक्त इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है के विरूद्ध उचित जांच कर हमारी छवि को धूमिल करने तथा इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र का दुरुपयोग करने संबंधी कठोर दंडात्मक कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक एवं न्यायोचित है जिससे भविष्य में आकाश राठौर एवं अमर सिंह राठौर इस प्रकार के कार्य को ना कर सके।