SHIVPURI NEWS - कुसुअन ग्राम पंचायत मे बाल मजदूरी, एप पर फोटो, रोजगार सहायक पर दर्ज हो मामला

Bhopal Samachar

बदरवास। जिले की बदरवास ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है,यहां तक बाल मजदूरी तक के मामले अब सामने आने लगे है। पंचायत के सीईओ अरविंद शर्मा के इन मामलों को चुप्पी साधे देख रहे है,पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा पर भी कई जांच भ्रष्टाचार के मामलों की चल रही है,अखिर अपने जनपद के मुखिया का अनुसरण ग्राम पंचायत और पंचायत सरपंच भी करेंगे,मुखिया के अनुशरण के तहत ही रोजगार सहायक ने यह क्रिमिनल कृत्य का फोटो अपलोड कर दिया। इस मामले को कलेक्टर शिवपुरी ओर सीडब्ल्यूसी को संज्ञान में लेना चाहिए और रोजगार सहायक पर बाल मजदूरी के अपराध में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।

पहले समझे मामले को

कुसुअन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने तो मासूम बच्चों से ही मजदूरी करवा डाली। रोजगार सहायक ने 68 मजदूरों को काम करना दर्शाया, इसमें मजदूरों में मासूम बच्चों तक को शामिल कर दिया गया। मजदूरों के साथ इन बच्चों के फोटो अपलोड कर उनसे मजदूरी करना दर्शाया गया है। इसके अलावा  माढ़ा ग्राम पंचायत में तो कुछ लोगों को घर में बिठा कर फोटो खींच लिया और उसे एप पर अपलोड कर मजदूरी करना दर्शाया गया है। बूढाडोंगर में 95 मजदूरों की हाजिरी दर्शाई गई है। इसमें दो दर्जन से अधिक महिलाओं को काम करना बताया गया है जबकि फोटो में सिर्फ तीन महिला मजदूर ही नजर आ रही हैं।

अगर फर्जी तरीके से मस्टररोल भरे गए हैं तो निश्चित तौर पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद शर्मा, सीइओ जनपद पंचायत बदरवास