शिवपुरी। करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले आवास मोहल्ला डेरा में रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ हुए बलात्कार के मामले में एक टीम का गठन किया है। यह टीम पीडिता को चिकित्सा सुविधा,प्रकरण कायमी से चालान पेश करने और मुआवजा और न्याय दिलाने के लिए पीड़ित और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी।
कांग्रेस जिला कमेटी के शिवपुरी के जिला अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि हमने पीडिता को हर संभव मदद दिलाने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह समिति करैरा के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के नेतृत्व में काम करेगी।
यह है कमेटी
प्रागीलाल जाटव पूर्व विधायक कांग्रेस अध्यक्ष और सदस्य,रामू यादव,सतीश यादव "फौजी" दिनारा,रुपेन्द्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष दिनारा,जितेन्द्र भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष करेरा शहर,खैमराज लोधी, ब्लॉक अध्यक्ष करैरा ग्रामीण,संजय हर्षाना, ब्लॉक अध्यक्ष नरवर ,पुरुषोत्तम रावत,गानसिंह फौजी,राजकुमार परिहार,राजा परिहार, दिनारा,लायकराम पाल, दिनारा,नरेश जाटव, दिनारा,सुमित गुप्ता,आलोक यादव और श्याम मोहन शिवहरे शामिल हैै।