शिवपुरी। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा पंजीकृत अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री रविराजन मिश्रा जी द्वारा कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा जी को शिवपुरी जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कल शाम संगठन की मीटिंग कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा जी की अध्यक्षता में उनके निवास ''गंगा सदन "हाथी खाना में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक डॉक्टर मोहन किशोर व्यास जी , विशिष्ट अतिथि पंडित गोपाल कृष्ण गौड़, पंडित सत्यनारायण पाठक व पंडित कैलाश नारायण मुद्गल जी रहे। श्री व्यास जी ने अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। और संगठन के उद्देश्यों को बताया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि राजन मिश्रा जी ने वीडियो कॉल द्वारा सभा को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि अगर ब्राह्मण सक्रिय एवं सुरक्षित है , तो सनातन सुरक्षित है, और सनातन है तो देश है । इसलिए मिलजुल कर , एक होकर काम करना चाहिए जिस ब्राह्मण अपनी भूमिका अदा कर सके। इस अवसर पर पंडित हरवंश त्रिवेदी जी और पंडित एमपी अवस्थी जी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि यदि हमने अपनी परिस्थितियों को नजरअंदाज कर दिया तो हमारी हालत कश्मीर जैसी हो जाएगी। उन्होंने टिमरी जबलपुर हत्याकांड कीपीड़ित ब्राह्मण आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए यह शब्द कहे। हमें न्याय के लिए लड़ना होगा। जो कौम संघर्ष नहीं कर सकती उसे आजाद रहने का कोई अधिकार नहीं । वह कौम गुलाम हो जाती है।
हम सब मिलकर एक साथ, एक स्वर में बोले ,जिससे न्याय मिल सके। महिला कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा शर्मा एवं श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी ने ब्राह्मण एकता पर बल दिया सभी को संगठित होकर काम करना चाहिए।
इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र पाठक , आनंद कुमार शर्मा , अरुण दीक्षित, बलराम त्रिपाठी, आयुष दुबे, मनोज दीक्षित, पंकज शर्मा , विनोद शर्मा, एडवोकेट संतोष शुक्ला , एडवोकेट वरुण शर्मा, एडवोकेट आर के कोठारी एडवोकेट द्वारका प्रसाद भार्गव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी ने किया, तथा आभार व्यक्त श्री हरिवंश त्रिवेदी जी ने किया।