SHIVPURI NEWS - बीजेपी के वरिष्ट कार्यकर्ता का नहीं हुआ पेमेंट, कांग्रेस विधायक ने कराया दूसरे को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक बीजेपी कार्यकर्ता,पूर्व सरपंच ने बताया कि मेरे कार्यकाल में जो मैंने कार्य किया था,उसका पेमेंट अभी तक मुझे नहीं कराया गया,जबकि पोहरी विधायक ने किसी दूसरे को उसका पेमेंट करवा दिया हैं मेरी बेटी की मई में शादी हैं और मैं बहुत परेशान बना हुआ हूं,बार बार शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करवाई गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बछौरा तहसील पोहरी के रहने वाले सुरेश कुमार वर्मा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बछौरा ने बताया कि मैं भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ट कार्यकर्ता हूं। ग्राम पंचायत बछौरा का पूर्व सरपंच भी रहा हूं, मेरे द्वारा सद्भावनापूर्वक अपनी ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास हेतु कार्य किया जाता रहा था। इसी क्रम में मैं विगत सरपंच कार्यकाल में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा प्रार्थी/सरपंच के माध्यम से सुदूर सड़क (ग्राम पंचायत बछौरा के अन्तर्गत लाखन परिहार के खेत से कना खेड़ी वाले रास्ते की ओर) निर्मित करवाई थी।

मेरे द्वारा किये गये कार्य का भुगतान मुझ को किया जाना था, मुझे भुगतान करने के आश्वासन दिये जाते रहे परन्तु वर्तमान विधायक कैलाश कुशवाह (कांग्रेस पार्टी) के प्रभाव की वजह से मुझको किये जाने वाला मटेरियल का भुगतान अन्य संस्था/व्यक्ति को कर दिया गया है। अभी तक 4,80,000/- रू. का भुगतान अन्य व्यक्तियों को किया जा चुका है जो कि मुझ को किया जाना था।

मेेरे द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में अनेकों बार सम्पर्क कर अनुरोध किये जा चुके हैं लेकिन विधायक कैलाश कुशवाह के प्रभाव के चलते मेरी की सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में आपकी ओर से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के संबंधित अधिकारी को योग्य आदेश/निर्देश दिये जाने वांछित एवं प्रार्थित है।