SHIVPURI NEWS - सतनवाड़ा के किसान कल्लू कुशवाह की करंट से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी 30 वर्षीय कल्लू कुशवाह की करंट लगने से मौत हो गई है। वह रविवार शाम को अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। वह बोरवेल का स्टार्टर चालू कर रहा था। इस दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा।

परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कल्लू के पिता का नाम रामस्वरूप कुशवाह है। वह अपने खेत में नियमित रूप से काम करता था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।