SHIVPURI NEWS - जन्मजात विकृति टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों के लिए क्लब फुट क्लीनिक का उद्घाटन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जन्मजात विकृति टेढ़े-मेढ़े पैर अर्थात क्लब फुट के साथ जन्मे नवजात शिशु के उपचार एवं परामर्श हेतु जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक-26 जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीइआइसी) में क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ हुआ।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के विभिन्न प्रसव केंद्रों पर प्रतिवर्ष लगभग 50 से 60 बच्चे टेढ़े-मेढ़े पैर अर्थात क्लब फुट से ग्रसित जन्म लेते हैं। इन बच्चों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार किए जाने का प्रावधान किया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र द्वारा पिछले दिनों मुंबई की संस्था अनुष्का फाउंडेशन से क्लब फुट रोग पर कार्य करने हेतु अनुबंध संपादित किया है।

उक्त अनुबंध के क्रम में अनुष्का फाउंडेशन द्वारा शिवपुरी जिले में क्लिनिक प्रारंभ कर विधिवत कार्य का शुभारंभ किया गया है। यह क्लीनिक सप्ताह में एक दिन, बुधवार को डीईआईसी कक्ष क्रमांक 26 में संचालित होगा। जहां रोगियों के स्वजनों को परामर्श एवं उपचार भी प्राप्त होगा। टेलीफोनिक संपर्क के लिए मोबाइल नम्बर 8828261954 भी जारी किया गया है।

अनुष्का फाउंडेशन के जिला समन्वयक दिनेश, क्लब फुट क्लीनिक में बैठकर जिला अस्पताल आने वाले बच्चों के परिजनों को परामर्श प्रदान कर उपचारित कराने तथा विकासखंड स्तर पर आशा, आंगनवाड़ी सहित प्रसव केंद्र के स्टाफ से संपर्क कर उन्हें क्लब फुट को लेकर जन जागरूकता का कार्य भी करेंगे। शुक्रवार को क्लीनिक का शुभारंभ सीएमएचओ डा. संजय ऋषिश्वर, सिविल सर्जन डा. बीएल यादव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अलका त्रिवेदी द्वारा किया गया।