शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका छलनी में पानी स्टोर करने का काम कर रही है,वह सफल तो नहीं हो पा रही है और पानी की बर्बादी अवश्य हो रही है। छलनी में जल का भंडारण कर सहेज करने का प्रयास करने का मामला पोलो ग्राउंड में दिखाई दिया। सरकारी सहित कई आयोजनों में रखे जाने वाले नपा के टैंकर फूटे होने की वजह से पानी व्यर्थ बह रहा है। आयोजनों में जो पानी के टैंकर रखे जा रहे हैं, उनकी टोंटी टूटी होने के साथ-साथ बॉडी में दरारें भी हैं। जिससे इस तरह की बर्बादी हो रही है।
पोलो ग्राउंड में होने वाले आयोजन में एक दिन पहले रखा पानी का टैंकर फूटा होने से पानी बहता रहा। सुबह से शाम तक सैकड़ों लीटर पानी ग्राउंड में बेकार बह गया। जिससे खिलाडियों को काफी असुविधा हुई और उनमें नपा के प्रति असंतोष बढ़ गया।
खिलाडी रोहित शर्मा ने बताया कि जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से हमें इस तरह की असुविधा का सामना करना पड़ता है। पानी बचाओ की बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन सरेआम बहते पानी को जिम्मेदार देखना ही नहीं चाहते। उल्लेखनीय है कि शहर की सड़कों से कई फूटे हुए पानी के टैंकर गुजरते दिखाई दे जाते हैं। जिन्हें न तो बदला जा रहा है और न ही ठीक किया जा रहा है। इन पानी के टैंकरों में छोटी मोटी खराबी है, यदि वेल्डिंग करा दी जाए या इनमें लगी टोंटी बदलवा दी जाए तो पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।
रंग रोगन करके चमकाए
नपा के फूटे टैंकरों को रंग रोगन करके चमका जरूर दिया है, लेकिन इनकी छोटी मोटी कमियों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। बता दें शहर में नपा के एक दो नहीं बल्कि 4 से ज्यादा फूटे टैंकर सड़क से गुजरते हुए देखे गए हैं। जिनसे सड़कों पर पानी बहता रहता है। किसी बस्ती में भरा हुआ पानी का टैंकर भेजा जाता है तो उसका आधा पानी तो व्यर्थ बह जाता है। इस पानी का यदि सही उपयोग हो जाए, तो कई लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
इनका कहना हैं
इस में में कर्मचारियों से बात करूंगा, जो भी टेंकर फूट गए हैं उनकी बिल्डिंग करा देंगे। एवं जिनकी टोंटी खराब हो गई वो भी करा देंगे। पानी की बर्बादी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। - इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी