SHIVPURI NEWS - श्रीजी का विमानोत्सव, ऐरावत हाथी-बग्गी ढोल नगाड़े से धूमधाम से निकाला गया

Bhopal Samachar

बामौरकला। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के बामौर कलां कस्बे में किया गया भव्य विमानोत्सव का आयोजन विमानोत्सव में आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अविचल सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निरापद सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 विभद्र सागर जी महाराज की मंगल सन्निधि में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन में सर्व प्रथम श्री जी को विमान में विराजमान कर श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई] शोभा यात्रा  में ऐरावत हाथी, घोडे ,बग्गी डोल बैंड ने आदि अपने अपने क्रम से  विमानोत्सव की  शोभा बड़ा रहे थे। शोभा यात्रा मंदिर जी शुरुआत होकर मैन मार्केट, परदेशी पुरा,बस स्टैंड व तालाब पूरा होकर मंदिर प्रांगण में पहुंच कर कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य भगवंत की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं अनावरण किया गया तत्पश्चात आचार्य श्री जी की संगीतमय पूजन हुई इसके पश्चात मुनि श्री 108 निरापद सागर जी मंगल देशना में कहा सभी लोगों को शोभायात्रा में भगवान जी विमान आगे आगे नहीं चलना चाहिए लोगों विमान पीछे चलना चाहिए जिससे से हमारी भक्ति व श्रद्धा का सही प्रदर्शन हो।

दया भावना फाउण्डेशन के प्रणेता मुनि श्री 108 अविचल सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन में मुनिश्री ने कहां कि संसार में व भारत वर्ष मे गौशाला तो बहुत सी है पर गौवंश के उपचार के लिए कोई विकल्प नहीं था पर आचार्य श्री विद्यासागर जी की जीव दया भावना के लिए हमेशा रही है उसी भावना को लेकर दया भावना फाउंडेशन के बैनर तले मुनि श्री अविचल सागर जी ने आचार्य श्री 108 आचार्य विद्यासागर पशु चिकित्सालय एवं भगवान श्रीराम पक्षी अस्पताल की शाखा बामौर कलां में शुभारंभ होने जा रही है सभी समाज जन ने अपने अपने दान की घोषणा की इस अस्पताल से प्रति वर्ष 5 हजार पशु पक्षी का उपचार का संकल्प लिया गया है।  

आगामी चार पांच माह में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगा ऐसा हम सभी दया भावना फाउण्डेशन शाखा बामौर कलां के सदस्यों द्वारा सभी वर्ग के लोगों से दया भावना फाउंडेशन से जुड़ने का आग्रह किया इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व पूर्व  विधायक केपी सिंह कक्काजू पंजाब सिंह यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख बबीना एवं मंडल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, कृष्णकांत दुबे आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम सम्पूर्ण 84 जैन समाज, ललितपुर, बबीना, झांसी,बरुआसागर, अशोकनगर, मुंगावली आदि स्थानों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में अभिषेक शांतिधारा पूजन संपन्न हुए रात्रि में भव्य आरती का आयोजन किया गया।