SHIVPURI NEWS - स्टेडियम की रनिंग ट्रेक पर मिस्टर नागराज कर हे थे मॉर्निंग वॉक, पकडे गए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के माधव राव सिंधिया खेल स्टेडियम में शुक्रवार सुबह रनिंग ट्रैक पर मिस्टर नागराज मॉर्निंग वॉक करते हुए एक महिला को दिखाई दिए। ट्रेक पर भ्रमण करते हुए सांप को देखकर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो वहां पर घूमने वाले एक युवा व्यापारी ने स्वयं ही रेस्क्यू कर सर्प को पकड लिया। इससे पूर्व भी स्टेडियम में पहले भी सर्प व मगरमच्छ तक निकल चुके है।

चूंकि स्टेडियम के पास ही जाधव सागर तालाब व जंगल जैसे हालात है, इसलिए यहां पर यह जहरीले जानवर निकलने रहते है। आज सुबह जब लोग ट्रैक पर दौड़ लगा रहे थे, उसी समय पर वहां पर एक सर्प दिखाई दिया। वहां मौजूद व्यापारी विपिन सचदेवा ने रेस्क्यू कर सर्प को पकड़ लिया। पहले भी जब सर्प निकला था तो उसे विपिन ने ही पकड़ा था।

स्टेडियम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि यहां पर प्रोपर साफ-सफाई हो, जिससे यह खतरनाक जंगली प्राणी न निकले, क्योंकि स्टेडियम में हर रोज सैकड़ो की संया में लोगों सहित बच्चों व खिलाड़ियों का आना-जाना होता है। ऐसे में अगर इस समस्या पर ध्यान नही दिया गया तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।