शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा से अपहृत हुई नाबालिग को पिछोर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया हैं,वही कोलारस अनुविभाग की तेंदुआ पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पिछोर की नाबालिग 38 दिन बरामद
बीते 28 जनवरी को पिछोर थाना सीमा की भगवा गांव में निवास करने वाली एक महिला ने बताया कि मेरी नाबालिग लडकी 28 जनवरी को घर से बिना बताए की चली गई है। लडकी को अपने स्तर से तलाश करने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिली,इसलिए उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए। महिला की फरियाद पर पिछोर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 49/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पिछोर पुलिस द्वारा सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृता की तलाश की गई एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मोहनगढ जिला टीकमगढ म.प्र. में तलाश करने पर अपहृता को बस स्टैंड मोहनगढ जिला टीकमगढ में पुलिस द्वारा बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति जिला शिवपुरी के समक्ष काउंसलिंग के लिए पेश किया।
तेंदुआ में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
कोलारस थाना पुलिस ने एक महिला की फरियाद पर बीते 9 फरवरी को बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। फरार आरोपी देवेन्द्र रावत पुत्र मजबूत सिंह रावत उम्र 34 साल निवासी ग्राम खैरोनाको आज तेंदुआ थाना पुलिस ने खैराना गांव से गिरफ्तार कर लिया।