शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों की आगामी परीक्षाओं को देखते हुए विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। देश भर के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं आगामी परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद किया और परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने, आत्मविश्वास बनाए रखने तथा परीक्षा की तैयारी को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना और इससे महत्वपूर्ण सीख प्राप्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्ट्रेस फ्री वातावरण देकर अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही गई। आज की चर्चा के दौरान उन्होंने मिलेट अर्थात मोटा अनाज, योग ,ध्यान ,कला एवं साहित्य आदि की भी चर्चा की।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सलाह से विद्यार्थियों को परीक्षा के दबाव को कम करने, समय प्रबंधन को बेहतर बनाने और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को यह समझने का अवसर मिला कि परीक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह एक सीखने की प्रक्रिया है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा को आत्मसात करके विचारों को आत्मसात करके अपनी परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होकर अपने मां-बाप का नाम रोशन करना करना है। लेकिन बच्चों को तनाव मुक्त रहकर अपनी तैयारी पर ध्यान देना है। तनाव मुक्त रहकर हम परीक्षा में बेहतर परिणाम का सकते हैं।