SHIVPURI NEWS - सोनम भाभी फरार, श्योपुर से देवर के साथ इलाज कराने बैराड आई थी

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र से श्योपुर जिले के गांव से अपने देवर के साथ डॉक्टर के यहां इलाज कराने आई भाभी टॉयलेट जाने की कहकर फरार हो गई। बैराड़ थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक श्योपुर के ग्राम बैचाई निवासी सोनम धाकड़  उम्र 30 साल शनिवार की दोपहर बैराड़ कस्बे से लापता हो गई है। देवर सीताराम उम्र 25 साल पुत्र नंदू धाकड़ का कहना है कि हम तीन भाई हैं। बड़े भाई संतोष धाकड़ की 5-6 साल पहले हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद भाभी सोनम धाकड़ मेरे भाई रामनिवास के संग परिवार वालों की सहमति से रहने लगी थी।

भाभी सोनम धाकड़ का इलाज कराने 8 फरवरी की दोपहर 12 बजे बैचाई गांव से बैराड़ आया थ। बैराड़ में गजेंद्र धाकड़ के यहां इलाज कराया। भाभी बाथरूम की कहकर चली गई और काफी समय बाद भी नहीं लौटी। बाजार में बस स्टैंड पर घूमकर तलाशा, फिर भी कहीं पता नहीं चला। भाभी सोनम धाकड़ बिना बताए कहीं चली गई। देवर का कहना है कि हमारे घर विक्की धाकड़ निवासी धोवनी आता जाता रहता था। मुझे शक है कि भाभी, विक्की के साथ जा सकती है। पुलिस लापता सोनम को तलाश रही है।