शिवपुरी। माह मार्च शासन के राजस्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए मार्च माह में अवकाश के दिवस में भी पंजीयन कार्यालय खोले जाएंगे। जिला पंजीयक दुष्यंत दीक्षित ने बताया कि जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2025 में होली अवकाश 14 मार्च को छोड़कर शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों में प्रत्येक शनिवार व रविवार सहित समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय शासकीय एवं पंजीयन कार्य हेतु खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन अमित तोमर ने समस्त परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन, समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला पंजीयक को इस संबंध में निर्देश दिए है।