SHIVPURI NEWS - सावधान शहर, सड़कों पर खुले पडे है सीवर के चैंबर, कही आप समा ना जाए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सड़कें अब जानलेवा हो गई है।  स्टेशन मार्ग, खुड़ा मार्ग, सदर बाजार, फतेहपुर रोड सहित अन्य कई ऐसे मार्ग है जहां पर सीवर चैंबर तो कहीं पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोद दिया जाता है। अभी तीन दिन पहले ही स्टेशन रोड पर एक बाइक सवार खुले सीवर चैंबर में घुस गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। स्थिति यह है कि आज भी कई स्थानों पर इसी तरह से खुले गड्ढे पड़े है और कभी भी और बड़ा हादसा भी हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से शहर के मुख्य मार्गों के हालात खराब है। सबसे बुरे हालात सीवर चेंबरो के है। कुछ मार्गो पर तो यह खुले पड़े तो कुछ जगह इनके ढक्कनों में से लोहे के तार निकल रहे है। इससे वाहन चालको को हर समय खतरा बना रहता है। दिन में तो वाहन चालक इन खतरों को देख लेते है, लेकिन रात के समय यह गड्ढे जान लेवा बनते नजर आ रहे है। बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया से लेकर कई अन्य प्लेटफार्म पर इस गंभीर समस्या के बारे में पीएचई विभाग को सूचित कर दिया जाता है।

इसके बाद भी यह विभाग इतना उदासीन है कि यह गड्ढे बंद करने के लिए कोई पहल नहीं करता। तीन दिन पहले एक बाइक चालक संजय रावत स्टेशन रोड पर एक खुले चैंबर में बाइक सहित गिर गया। घटना में संजय गंभीर घायल हो गया और बाइक भी चेंबर के अंदर चली गई। संजय का अभी भी इलाज जारी है। इसके अलावा अन्य घटनाएं भी ऐसी हो चुकी है जिनमें लोग घायल हुए है।

रविवार की रात में वार्ड नंबर 5 सदर बाजार टेकरी मंगल मेडिकल के पास सड़क को ठेकेदार ने हिटैची से खोद दिया। इससे सीवेज की पुरानी लाइन का चैंबर उखाड़ दिया। इससे लाइन चौक हो गई और आसपास के लोगों को गुस्सा आ गया कि उनके सीवर की निकासी नही हो पाएगी। ठेकेदार द्वारा खुदाई के दौरान जबरन सीवर लाइन क्षतिग्रस्त कर देने से गुस्साए लोगों ने एक राय होकर ठेकेदार के काम कर रहे लोगों को भगा दिया। अब रोड पर सीवर का पानी रोड पर बह रहा है।

शहर में किसी भी रास्ते पर चले जाओ, या तो सीवर चैंबर खुला हुआ मिलता है। नहीं तो पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क को खोदकर किए गए गड्ढे मिलते हैं। वाहन चालक आए दिन इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं, पर जिम्मेदार अधिकारी हैं कि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।
रामलाल धाकड़, स्थानीय निवासी

दो माह से लीकेज चैंबर की नहीं की मरम्मत

शहर के कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद एक सीवर चैंबर दो माह से लीकेज है और इसका गंदा पानी कोतवाली के आगे से होकर उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए अस्पताल चौराहे तक पहुंच रहा है। इस मामले में नपा से लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। दो से तीन बार कर्मचारी सही करने आए, लेकिन वह भी इसको सही नहीं कर पाए। स्थिति यह है कि एक लीकेज चेंबर को दुरूस्त नहीं कर पाए।