खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना अंतर्गत ग्राम मोटागढ़ा निवासी एक युवक ने संदिग्ध हालत में जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर युवक को लेकर परिजन पहले खनियाधाना अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। यहां जिला अस्पताल आकर युवक ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का कहना है कि गांव में किसी ने उनके बेटे को जबरन जहर पिला दिया, जबकि सूत्रों की मानें तो कर्जदार से परेशान होकर युवक ने जहर गटका है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहन यादव उम्र 19 साल निवासी मोटा गढ़ा ने सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में जहर गटक लिया। मोहन की जब हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर खनियाधाना अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद मोहन को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन जिला अस्पताल लेकर आए यहां कुछ देर बाद ही मोहन ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि उनके बेटे को गांव के ही किसी युवक ने जहर पिला दिया जिससे यह घटना हुई है। इधर गांव में पता किया तो बताया गया है कि मोहन ने किसी कर्जदार से परेशान होकर खुदकुशी की है। हालांकि स्पष्ट कुछ नही हो पाया है। पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।