शिवपुरी। गुना-शिवपुरी के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर अभी से हलचल तेज हो गई। इस दौरे को लेकर आज प्रभारी मंत्री शिवपुरी पहुंचे और दौरे के कार्यक्रमो को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरे में सबसे महत्वपूर्ण यह कि श्रीमंत सरकार पहली बार अपना जन दरबार लगा रहे है। इस जन दरबार से जन मानस को बडी उम्मीद है।
शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज शिवपुरी भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 8 फरवरी को शिवपुरी में आयोजित होने वाले जन समस्या निवारण शिविर को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जन समस्या शिविर के दौरान सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में जो भी आवेदन आते हैं उन्हें रजिस्टर्ड किया जाए। प्रत्येक आवेदन की एंट्री होना चाहिए। सीईओ और सीएमओ के द्वारा प्रचार प्रसार करके लोगों को जन समस्या निवारण शिविर के बारे में अवगत कराया जाए। इस शिविर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
8 फरवरी को शिवपुरी के मानस भवन में और पिछोर में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें और आवेदनों पर तत्काल निराकरण करें।यदि किसी आवेदन पर हितग्राही मूलक योजना का लाभ के लिए आवेदन किया गया है और संबंधित हितग्राही पात्र नहीं है तो उसे अवगत कराएं और पात्र हितग्राहियों के आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए।
अनावश्यक तौर पर कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए जन समस्या निवारण शिविर के बाद मेरे द्वारा इन आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें। इसके अलावा उन्होंने विभागीय कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी तत्परता से काम करें। विशेष कर हितग्राही मूलक योजनाओ में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाए