SHIVPURI NEWS - बेटी हम शर्मिंदा है तेरा दोषी जिंदा है, न्याय की मांग को लेकर सडको पर समाज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के दिनारा में 5 साल की मासूम से हुए वीभत्स  बलात्का‍र के मामले में पूरा जिला आक्रोश में है और आज आरोपी को फांसी को सजा दिए जाने को लेकर आज सर्व समाज ने कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व सर्व समाज रैली के रूप में पोलोग्राउण्डत से अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां नारेबाजी के उपरांत ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयसिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव पाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल, किसान नेता सतीश फौजी, बजरंग दल के विनोद पुरी, डॉ. नरेश ओझा, उपेन्द्र  यादव, रावत समाज के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र  रावत, यशपाल रावत,  महेंद्र  पाल, एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, राष्ट्रीय समाज पार्टी से प्राणसिंह पाल, बहुजन समाज पार्टी से दीवान सिंह बघेल, होल्‍कर सेना अध्यक्ष पंकज पाल, कांग्रेस नेता वासित अली, पार्षद एमडी गुर्जर, आदि के अलावा बडी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। ज्ञापन उपरांत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बेटी के समुचित उपचार एवं आरोपी को कडी से कडी समाज दिलवाए जाने हेतु माननीय न्यायालय के संज्ञान में बात लाने की बात कही।

ज्ञापन में यह रही प्रमुख मांगे

यह कि दिनारा क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम के साथ बलात्‍कार करने और उसको नोंचने उसके मासूम अंगों को चोट पहुंचाने वाले आरोपी का केस फास्ट  ट्रैक कोर्ट में चलाकर उसे फांसी की सजा से दण्डित किया जाए। वर्तमान में बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है जिसका इलाज कमलाराजा अस्पताल में चल रहा है।

यह कि मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को नाबालिग ठहराकर उसे बचाने की कोशिश की जा रही है जिसकी हम सर्व समाज के व्यक्ति निंदा करते हैं क्यों कि जो व्यक्ति शराब पीने में सक्षम है और उसकी उम्र 18 साल में महज दो माह कम है जिसकी उम्र का कोई विश्वसनीय प्रूफ नहीं है, पुलिस ने कक्षा 1 की मार्कशीट को आधार माना है जो सत्यापन के लिए वैध दस्तावेज नहीं है, वैध दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र न होने पर बोर्ड परीक्षा की अंकसूची होती है, आरोपी शारीरिक बनावट और उसके द्वारा किए गए वीभत्स कृत्य के आधार पर वह बालिग है उसे बालिग की तरह सजा देनी चाहिए।

केंद्र सरकार को सन 2016 में जेजे एक्ट में संशोधन किया गया गया संशोधन किया गया था कि कोर्ट यह देखेगी कि 16-18 साल का आरोपित जघन्य अपराध करता है तो उसके खिलाफ बालिग आरोपित की तरह ट्रायल चलेगा। इस मामले में भी आरोपी पर बालिग की तरह केस चलाया जाए।

यह कि बलात्काारी का परिवार शासकीय भूमि पर आवास बनाकर रह रहा है, उसके आवासों पर बुलडोजर चलाना चाहिए। यह कि आरोपी ने इस घटना से अंजाम देने से पूर्व शराबखोरी की उसने यह शराबखोरी उसके अन्य साथियों के साथ की, उन नशेड़ियों को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए।

पीड़िता के परिजन को आत्मरक्षार्थ बंदूक का लाइसेंस प्रदान किया जाए एवं पीड़िता को शासकीय स्तर पर सहायता मुहैया कराई जाए। यह कि आरोपी की मां घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंची जो अपने बेटे को कपड़े पहनाकर मौके से ले गई और उसने इस घटना की सूचना किसी को नहीं दी, अपने बेटे के कृत्य पर परदा डालने वाली मां के ऊपर भी कार्यवाही की जाए।

कांग्रेस ने बनाई न्याय दिलाने के लिए कमेटी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि इस घटना को लेकर हमने पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है जो यह देखेगी कि प्रशासन ने जो वादा किया वह सुविधायें पीडित परिवार को मिल रही हैं अथवा नहीं। कांग्रेस ने भी आज गांव गांव बिक रही अवैध शराब पर पूर्णत: लगाम लगाने की मांग कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंप की।

महिलाओं ने भी की भागीदारी

इस ज्ञापन प्रदर्शन में महिलाओं ने भागीदारी की जिसमें कांग्रेस पार्षद नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा और उनकी सहयोगी महिलाओं ने बेटी को न्याय दिलाने सड़कों पर मार्च निकाला और ज्ञापन सौंपा।