पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले एक गांव मे निवास करने वाली एक नाबालिग पिछले एक साल से अपने घर से गायब थी। वर्तमान समय में पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा नाबालिग अपहत्त बालिकाओं को दस्तयाब के लिए विशेष मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी कारण पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर ने क्राईम मीटिंग में इस जिले के समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुसकान को लेकर निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के क्रम मे भौंती थाना पुलिस ने ऐसी नाबालिग को बरामद करने में सफलता हासिल की है जो एक साल से गायब थी।
बीते 3 फरवरी 2024 को भौंती थाना सीमा में आने वाले ग्राम महोबा मे रहने वाली एक 16 साल 6 महिने की नाबालिग अपने घर से गायब हो गई थी,नाबालिग के परिजनों ने बताया कि हमारी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन उसमें सफलता नही मिली है। परिजनों की सूचना पर भौंती थाना पुलिस ने अपराध क्र. 29/24 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
भौंती थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत को इस मामले में खोजबीन शुरू की तो मुखबिरो ने बताया कि एक साल से घर से फरार नाबालिग बालिका खनियाधाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी कर रही है। भौंती थाना पुलिस ने आज 22 फरवरी को एक साल से गायब नाबालिग को खनियाधाना बस स्टेंड से बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग के परिजन उसकी शादी कर रहे थे। नाबालिग इस शादी से प्रसन्न नही थी वह किसी और से शादी करना चाहती थी इस कारण वह घर से फरार हो गई थी वह बालिग होने का इंतजार कर रही थी जिससे वह अपनी पसंद से शादी कर सके। इस कारण ही वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी।