शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कोलारस के टीआई अजय जाट को लाइन भेज दिया है। यह सिंधिया के जनसुनवाई से पूर्व का इफेक्ट माना जा रहा है। 48 घंटे पूर्व कोलारस थाना सीमा में आने वाले गणेश देहरदा में जुएं का मेला चल रहा था,कोलारस SDOP विजय यादव ने कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना पुलिस के साथ मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इससे पूर्व सिंधिया का काफिला भी कोतवाल अजय जाट के निष्क्रियता के कारण रोका जाए,जब से ही कयास लगाए जा रहे थे की कोतवाल अजय जाट पर कार्यवाही के योग बन रहे है। थाना सीमा में कोतवाली साहब की सरपरस्ती से चल रहे जुए ने यह योग प्रबल कर दिया और शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने कोलारस के टीआई अजय जाट को लाइन भेज दिया।