SHIVPURI NEWS - झांसी रोड पर बनेगा नया बस स्टैंड, बनाया प्लान, प्रस्ताव कलेक्टर के पास पहुंचा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की आबादी बढ़ रही है वही शहर की सीमाएं भी फैल रही है। इस कारण अब झांसी रोड पर एक नया बस स्टैंड बनाने की योजना को धरातल पर लाने के लिए नगर पालिका ने प्रयास तेज कर दिए है। इस बस स्टैंड से बन जाने के कारण झांसी,करैरा,दिनारा,पिछोर सहित चंदेरी से आने जाने वाली बसों का फेरा बचेगा साथ भी यात्रियों की परेशानी भी दूर होगी। वर्तमान में यह सभी बसो पोहरी बस स्टैंड से संचालित हो रही है।

यह क्षेत्र भी विकसित होगा

पिछले कुछ सालो की बात करे तो पोहरी रोड वाला क्षेत्र सबसे ज्यादा विकसित हुआ है। अब झांसी रोड वाला क्षेत्र को भी विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। झांसी रोड पर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने का काम तेजी से शुरू हो चुका है। झांसी रोड पर सब्जी मंडी और फ्रूट मंडी जगह खाली पड़ी है,लाख प्रयास के बाद भी नगर पालिका फूंट मंडी को यहां पर शिफ्ट नही करा सकी है। अब इस स्थान पर नया बस स्टैंड बनाने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है नगर पालिका ने इसका प्लान बना लिया है और प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर शिवपुरी को भी सौंप दिया है।

फायदा होगा यात्रियों को, इधर लोड कम होगा

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की मानें तो इसके लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है और यहां की जगह के लिए में प्रस्ताव भी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को भेज चुकी है। ऐसे में यदि यहां बस स्टैंड बनता है तो सबसे बड़ा लाभ इस रूट पर पर सफर करने वालों को होगा। नपाध्यक्ष की मानें तो हम नगर निगम की और बढ़ रहे हैं इसलिए आबादी अधिक हो जाने के बाद हमें बस स्टैंड भी अन्य बड़े शहरों जैसे 2 स्थानों पर रखने होगें। झांसी रोड की ओर से 2 विधानसभा करैरा और पिछोर क्षेत्र की ओर से बसे आती है साथ में झांसी उत्तर प्रदेश सहित चंदेरी की ओर से आने वाली बसें भी शिवपुरी आती है। यदि इन बसो को यहां पर स्टॉप मिल जाए तो यात्रियों के समय की बचत होगी साथ में शहर में फिर भी नही लगाना पडेगा। साथ में पोहरी बस स्टैंड पर भी इस ओर के बसे और यात्रियों का लोड कम होगा और पोहरी बस स्टेंड क्षेत्र में ट्रैफिक का भी दबाव कम होगा।