SHIVPURI NEWS - श्रीमंत सरकार के जन दरबार में विधायक महेंद्र यादव की शिकायत, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना सांसद और भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज कोलारस में जन-दरबार था। इस जन दरबार से सबसे बड़ी खबर यह निकल कर आई कि कोलारस विधायक महेंद्र यादव पर गंभीर आरोप एक शिकायत मे पहुंचे आवेदन के द्वारा लगाए गए है। इस आवेदन में लिखा गया है कि विधायक के कहने पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है और विकास कार्यो को रोका गया है।

जिले में मंत्री सिंधिया की यह तीसरा जन दरवार कार्यक्रम था। प्रथम शिवपुरी,दूसरा पिछोर और आज तीसरा जन दरबार कोलारस में लगाया गया था। शिवपुरी में 1261 शिकायतें प्राप्त हुई वही पिछोर में 700 शिकायतें प्राप्त हुई वही कोलारस में 1900 से अधिक आवेदन आने की खबर मिल रही है,यह आवेदन सिद्ध करते है कोलारस में पूरा का पूरा सिस्टम खतौरा से कंट्रोल होता हैं। आम आदमी सुनवाई नहीं होती है,अधिकारी कर्मचारी सिर्फ फार्मूले पर चल रहे है जय खतौरा की बोलते चलो।

कोलारस के यशपाल सिंह रावत अध्यक्ष रावत समाज जिला शिवपुरी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना एक शिकायती आवेदन इस जन दरवार में दिया है। आवेदन क्रमांक 320 के अनुसार यशपाल रावत का कहना है कि  यशपाल सिंह रावत को कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव जी द्वारा लगातार जिला पंचायत चुनाव से परेशान किया जा रहा है।

यशपाल रावत का कहना है कि मेरे ऊपर 2 करोड़ का जुर्माना अवैध उत्खनन का लगवाया गया जिस भूमि सर्वे क्रमांक 133/1 रकबा 1.76 हैक्टेयर में डेढ़ दो मीटर खुदाई दिखाई गई वह अन्य पडोस की भूमियों के बराबर लेवल है एवं भूमि स्वामी के द्वारा गेहूं की फसल बोई गई है किसी भी प्रकार का उत्खन्न नहीं किया गया कोलारस के टी.आई. अजय जाट एवं एस.डी.एम. कोलारस द्वारा कार्यवाही विधायक द्वारा करवाई गई है।

फार्म पर कार्य कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को दिनेश यादव थानेदार द्वारा रात को 12 बजे थाने से जाया गया और सुबह बलवीर सरपंच तेन्दुआ की जे.सी.बी. से कैमरा के समक्ष भरवाया गया और जुर्माने की कार्यवाही की गयी। अमृत सरोवर योजना के चार तालाबों के कार्य रूकवाये गए भुगतान नहीं होने दिया।

टी.आई. द्वारा जबरदस्ती रात को 12 बजे प्रार्थी के मेरे भाई की कम्पनी पर दबिश दी गई मशीनों के ड्राइवर को तलाशने के दौरान कंपनी के एक ड्राइवर की कुंए में डूबने से मौत हो गई।  आरईएस द्वारा निर्माण रोड का भुगतान विधायक के रिश्तेदार और चंदू श्रीवास्तव द्वारा निकलवा लिया गया है।

यह लगाई गुहार
यशपाल रावत का कहना है कि जिला पंचायत सदस्यों का फण्ड श्रीमंत कहने के बाद भी नहीं दिया गया। श्रीमंत महाराज साहब से निवेदन है कि प्रार्थी यदि दोषी है तो आज ही प्रार्थी को जेल में डाल दिया जावे प्रार्थी को विधायक द्रवारा असहनीय कष्ठ दिये जा रहे है कृप्या प्रार्थी पर कृपा करने का कष्ठ करें। यशपाल रावत के परिवार के दो सदस्य जिला पंचायत के सदस्य है।