SHIVPURI NEWS - जिला अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, सनातन ने संगठन विस्तार पर किया मंथन

Bhopal Samachar

शिवपुरी । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला  इकाई की साप्ताहिक बैठक रविवार को गांधी कॉलोनी वैष्णो आई टी आई के पास माता के मंदिर पर पर आयोजित हुई । बैठक के मुख्य अतिथि पंडित कैलाश नारायण भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि पंडित एन पी अवस्थी   व कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा ने संयुक्त रूप से परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक में संरक्षक मंडल के विस्तार पर चर्चा की गई। संगठन में 52 लोगों को संरक्षक बनाए जाने का निर्णय लिया गया एवं 39 वार्डों में वार्ड अध्यक्ष नये सिरे से बनाये जायेगें।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन संरक्षक पंडित राम प्रकाश शर्मा करसैना वालो ने कहा कि संरक्षक मंडल के अलावा वित्त, अनुशासन, कार्यक्रम समिति,  विवाह प्रकोष्ठ, का गठन किया जाएगा। पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडे हाथीखाना को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया।  समिति सदस्य पंडित विजय कुमार राजन न्यू दर्पण कॉलोनी व सतीश सडै़या नवाब साहब रोड एवं बालकृष्ण शर्मा  मामा सिद्धेश्वर कॉलोनी को सदस्य बनाया गया।  

वित्त समिति में पंडित कैलाश नारायण भार्गव सिटी सेंटर को अध्यक्ष बनाया गया उनके साथ पंडित सुरेंद्र पाठक हाथीखाना व बालकृष्ण मिश्रा फिजिकल रोड गजानन शर्मा गायत्री कॉलोनी एवं द्वारका भटैले कृष्णापुरम कॉलोनी एवं कैलाश नारायण मुद्गल को सदस्य बनाया है। कार्यक्रम समिति में पंडित कुंज बिहारी पाराशर धोलागढ़ वालों अशोकनगर कॉलोनी को अध्यक्ष एवं डॉक्टर सी पी उपाध्याय शांति नगर व नलिन अवस्थी शक्तिपुरम एवं ओमप्रकाश समाधिया न्यू शिव कॉलोनी को सदस्य बनाया गया है ।

वैवाहिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंडित महावीर मुद्गल शिव कॉलोनी, सदस्य राकेश बिरथरे अशोक विहार कॉलोनी विशंभर दयाल दीक्षित व महेंद्र शर्मा नवाब साहब रोड को बनाया है जिससे समाज के युवाओं को विवाह संबंधी सहयोग प्राप्त हो सके।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित  पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि शिवपुरी शहर में संगठन के 2651 सदस्यों की संख्या पूरी हो गई है। बैठक में मुख्य रूप से कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा कैलाश नारायण मुद्गल‌ हरगोविंद शर्मा योगेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।संगठन की अगली बैठक 16 फरवरी 25 को गोविंद नगर में पंडित ख्यालीराम भार्गव जी के निवास पर होगी। बैठक की अंत में दिलीप कुमार मुदगल के पिता जी श्री बद्री प्रसाद कक्का व वीरेंद्र शर्मा मुल्ले की धर्मपत्नी श्रीमती शोभा  शर्मा दिलीप त्रिवेदी के पिता जी श्रीनिवास त्रिवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की