SHIVPURI NEWS - फुटपाथ पर समान बेच रही महिला और उसकी बेटी की दुकान में ही बनी समाधि

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला थाना सीमा में आने वाले पिछोर रोड पर सजौर गांव के पास बुधवार शाम सरसों की बोरी से भरा ट्रक मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में रोड किनारे लोहे का सामान बेच रही एक महिला व उसकी दो साल की बेटी की दबकर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और मां-बेटी के शव को पीएम के लिए पहुंचाया। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे सरसों की बोरी से भरा एक ट्रक पिछोर से शिवपुरी तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक अमोला के साजौर गांव के पास पहुंचा तो मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रोड किनारे लोहे का सामान बेच रही एक महिला भाटो उम्र 35 सा पत्नी नारायण लोहपीटा व उसकी दो साल की बेटी पूजा इस ट्रक के नीचे दब गई।

घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पति नारायण भी बैठा था, जो कि इस हादसे में बाल-बाल बच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को सीधा करने के लिए दो जेसीबी मंगाई गई।

दोनों मशीनों की मदद से काफी देर में ट्रक को सीधा किया तो उसके नीचे महिला व बेटी का शव मिला। दोनों शवों को पीएम हाउस पहुंचाया गया है। इधर घटना होने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्ती में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।