SHIVPURI NEWS - पटेल एंड संस के आफिस से चौकीदार के अपहरण का प्रयास, कैमरो में कैद मामला

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस थाना सीमा में आने वाले  ग्राम पड़ोरा पर स्थित पटेल एंड संस पर बीती रात एक कार में सवार होकर पहुंचे हथियारबंद बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। बदमाशों ने चौकीदार के अपहरण का प्रयास किया, हालांकि चौकीदार वहां से भाग खड़ा हुआ।

जानकारी के अनुसार पडोरा चौराहे पर स्थित वाहन एजेंसी पटेल एंड संस पर 28-29 जनवरी की रात एक कार में सवार होकर चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे। एजेंसी के संचालक भूपेंद्र रावत के अनुसार बदमाशों ने चौकीदार को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर चौकीदार ने लाठी उठाकर उन्हें डराने की कोशिश की तो उन्होंने  हथियार निकाल लिए।

इस पर चौकीदार वहां से शोर मचाते हुए भाग खड़ा हुआ। इस पर बदमाश संभवतः डर कर कार में सवार होकर भाग गए। बदमाश किस मंशा से आए थे। इसका खुलासा नहीं हो सका है। भूपेंद्र रावत ने मामले की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बदमाश कौन थे और क्यों आए थे इसका खुलासा तो बदमाशों के पकड़े जाने के उपरांत ही हो सकेगा।

उनके अनुसार उन्होंने शिकायती आवेदन पुलिस को दे दिया है। इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट का कहना है कि डीजल चोरी के संबंध में शिकायत मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।