शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने मंगलवार को पीड़ित परिवार से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सिंधिया ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों का प्रदेश में कोई स्थान नहीं है। पीड़िता को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर है। वहीं मामले में पुलिस भी चौकन्नी है। सिंधिया के ट्वीट के बाद प्रशासन संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है।
लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वे लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हैं। शिवपुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद सिंधिया अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को समय-समय पर निर्देश देते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए कहा है।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सिंधिया ने ट्वीट में लिखा कि शिवपुरी के दिनारा में हमारी मासूम बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलते ही आज परिजनों से फोन पर बातचीत की एवं उन्हें हौसला दिया। बेटी अभी ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है। मैं लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हूं। 'ऐसे लोग समाज के लिए घातक हैं और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
संदिग्ध परिचितों पर कड़ी नजर रखी जा रही
केंद्रीय मंत्री के सख्त निर्देश के बाद शिवपुरी पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने न केवल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके परिवार के सदस्यों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी की मां और भाई से पूछताछ कर रही है, क्योंकि उन पर अपराध में सहयोग करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा, गांव में आरोपी के रिश्तेदारों और संदिग्ध परिचितों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अतिक्रमण पर भी हो सकती कार्रवाई
जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है। वहीं पुलिस और प्रशासन ने आरोपी द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, दिनारा पुलिस की एक विशेष टीम अस्पताल में तैनात की गई है, ताकि पीड़िता को सुरक्षा और जरूरी मदद मिल सके।