पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले मनपुरा गांव में 300 लोगों की आबादी क्षेत्र में एक डायनामाइट ब्लास्ट के कारण दहशत फैल गई। मामले की सूचना गांव के सरपंच ने भौंती थाना प्रभारी को दी,लेकिन रात भर पुलिस नहीं आई इस कारण गांव में रात भर दहशत का माहौल निर्मित रहा। अब पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है,लेकिन पुलिस के इस रवैए के कारण गांव के लोगों ने अपनी रात आंखो में काटी है।
अचानक तेज धमाका हुआ,हम डर गए जानकारी के मुताबिक मनपुरा गांव में मुख्य रोड स्थित बस स्टैंड पर कप्तान सिंह राजपूत का मकान है। कप्तान सिंह ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे पूरा परिवार खाना खाकर सोने जा रहा था। तभी अचानक तेन धमाका हुआ और हम डर गए। घर में जिस जगह ब्लास्ट हुआ, वहां से 8 फीट दूरी पर छोटा भाई मुकेश राजपूत टॉयलेट कर रहा था। बाद में पता चला कि किसी ने डायनामाइट फेंका है जिससे जमीन में गड्ढा हो गया।
घर के बर्तन गिर गए और अनाज की बोरियां तक फट गई
घर के बर्तन गिर गए और अनाज की बोरियां फट गए,घर का प्लास्टर तक झड गया। पूरा परिवार दहशत में आ गया। जिस जगह धमाका हुआ, आसपास 300 से ज्यादा की आबादी निवास करती है। बस्ती के लोग भी दहशत में आ गए। लोगों ने बातचीत की तो पता चला कि कप्तान सिंह के घर ब्लास्ट हुआ है, लेकिन डायनामाइट फेंकने वाले का पता नहीं चल सका है। कप्तान सिंह ने बताया कि गांव के सरपंच भी मौके पर आ गए थे।
दहशत के कारण रात भर जागता रहा परिवार
भौती थाना पुलिस को सरपंच ने रात 11 बजे कॉल लगाया। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी कोई भी मौके पर नहीं आया। दूसरे दिन रविवार को लिखित आवेदन दिया। आवेदन के बाद भी पुलिस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। अज्ञात बदमाश फिर से डायनामाइट न फेंक दे, इसी दहशत के बीच परिवार ने रात भर आंखों में गुजार दी। कप्तान सिंह ने अपनी पत्नी, मां सहित छोटा भाई व उसकी पत्नी हम पांचों लोग रात भर जागते रहे। बच्चों को सुला दिया था। मैं गेट के पास ही रहा। डर था कि कोई रात में आकर फिर से ब्लास्ट न कर दे।
किसी से दुश्मनी नहीं, फिर किसने ब्लास्टिंग की
कप्तान सिंह का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उनके घर किसने ब्लास्ट किया है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। परिवार को लेकर चिंता सता रही है। यदि पुलिस छानबीन करे तो ब्लास्ट करने वाले का पता चल सकता है। बता दें कि अवैध उत्खनन के लिए लोग डायनामाइट का इस्तेमाल करते हैं। संभवतः उसी से घर में ब्लास्ट किया गया है।
मुझे बताया गया है कि किसी ने पटाखा फेंक दिया है
रात के समय मैं और मेरा स्टाफ दबिश पर थे। इसलिए नहीं जा पाए। दीवानजी से बोल दिया था कि वो जाकर देख लेंगे। मुझे बताया गया है कि किसी ने पटाखा फेंक दिया है। भौती थाने में स्टाफ को कमी है और 50 गांव हैं, इंक्वायरी करने में थोड़ा लेट हो जाता है। मनोज सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, पुलिस थाना भौती