SHIVPURI NEWS - TI की सरपरस्ती में चल रहे जुए के फड़ पर SDOP की टीम का छापा

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में मेला लगाकर जुएं खिला रहे एक ऐसे फड पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की है जिसे कोलारस पुलिस की सरपरस्ती हासिल थीं। इस छापामार कार्यवाही में सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि इस कार्यवाही को कोलारस टीआई को भनक भी नहीं लगने दी। कोलारस SDOP विजय यादव ने कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना पुलिस के साथ मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक को मिली थी सटीक लीड

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को कोलारस के इस मेले वाले जुए के फड की जानकारी की सटीक सूचना मिली। इस सूचना पर कोलारस एसडीओपी को सक्रिय किया गया। सटीक सूचना पर ग्राम देहरदा गणेश में तेंदुआ पुलिस के साथ मिलकर जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर आधा सैकड़ा से अधिक जुआरी जुआ खेल रहे थे, जिनमें से अधिकांश फरार हो गए, जबकि पुलिस टीम ने 13 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 17 हजार रुपए बरामद किए है।

पकड़े गए जुआरी मुरैना, गुना, अशोकनगर व अन्य जिलों के रहने वाले हैं। कोलारस पुलिस को इस कार्रवाई से दूर रखा गया, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों को संदेह था कि यह जुआ मिलीभगत से कई माह से संचालित हो रहा था।

देहरदा गणेश में पुलिस को देखकर मची भगदड़

देहरदा गणेश में संचालित जुए के फड़ पर जब पुलिस टीम पहुंची तो मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 13 लोगों को पकड़ लिया, जबकि आधा सैकड़ा जुआरी मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से 10 कार, 11 बाइकें, 13 मोबाइल फोन भी जब्ती में लिए हैं। यह सभी जब्त वाहन व मोबाइल कोलारस थाने में रखवाए गए हैं,जब्त हुए पूरे माल का कीमत का आकलन पुलिस ने 95 लाख का किया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस देहरदा गणेश इस जुंए के मेला क्षेत्र में पहुंची थी उस समय इस फड पर लगभग 70—80 लोग थे। पुलिस को भी उम्मीद नही थी कि इतने लोग होगें,पुलिस को देखकर एक तिहाई से अधिक जुआरी भागने में सफल रहे।  

थाना सीमा कोलारस का लेकिन कार्रवाई से दूर रखा

घटनास्थल कोलारस थाना क्षेत्र का होने के बाद भी कोलारस टीआई अजय जाट व उनके थाने के स्टाफ को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया। यह जुआ पिछले कई महीनों से कोलारस पुलिस की जानकारी में बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रहा था और जब वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो आज दूसरे थाने की पुलिस के साथ यह कार्रवाई हुई।

इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज

पकड़े गए जुआरियों में हरज्ञान प्रजापति , धर्मेंद्र लोधी निवासी राजापुर मायापुर, दामोदर धाकड़ निवासी नादोरा पोहरी, नरेंद्र प्रजापति निवासी कोडावदा सिरसौद, बंटी खटीक निवासी गायत्री कॉलोनी बेराड, गोमसी जैन निवासी दुर्गा चौक गुना, अंकित शर्मा निवासी पोहरी, प्रदीप जाटव निवासी वार्ड 39 शिवपुरी, गजेंद्र धाकड़ निवासी कैलारस मुरैना, पुष्पेंद्र रावत निवासी बरौद रोड बैराड़, धर्मेंद्र प्रजापति निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़, राम भरत धाकड़ निवासी तहसील के पास पोहरी व पवन जैन ईसागढ़, अशोकनगर शामिल है। इसके अलावा पुलिस दर्जनभर अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।

कोलारस पुलिस को हम नहीं ले गए थे,एसडीओपी

सटीक सूचना होने के कारण तेंदुआ पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई है। कोलारस पुलिस को हम नहीं ले गए थे। मौके पर तो 70 या 80 लोग जुआ खेल रहे थे। सभी भागने लगे, मुश्किल 13 लोगों को पकड़ा है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। विजय सिंह यादव, एसडीओपी, कोलारस