SHIVPURI NEWS - बदरवास जनपद में लुटेरी इंजीनियरों की गैंग सक्रिय, NMMS एप ने खोली पोल

Bhopal Samachar

बरवास। जनपद पंचायत बदरवास क्षेत्र की पंचायतों में मजदूरों से कराए जा रहे काम के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े का राजफाश मनरेगा के पोर्टल पर एनएमएमएस एप पर मजदूरों की हाजिरी के लिए अपलोड किए गए फोटो के कारण हुआ। जब पंचायतों में इस संबंध में जानकारी जुटाई गई तो धरातल पर कोई मजदूर काम ही नहीं कर रहा था।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कामों में गांव के जिन मजदूरों को मजदूरी प्रदान की जाती है, उनके काम करते हुए फोटो पोर्टल पर अपलोड करने होते हैं। यह फोटो पंचायत का रोजगार सहायक या फिर मैट अपलोड करता है।

इसी क्रम में शुक्रवार को कुसुअन, चंदौरिया, बूढ़ा डोंगर,धामनट्रक, माढा, सिंघारई, टामकी, ठाठी सहित कई पंचायतों के रोजगार सहायकों ने जो फोटो अपलोड किए वह काम करते हुए मजदूरों के स्थान पर मोबाइल में पहले से खींचे गए फोटो अथवा फोटो के प्रिंट आउट के फोटो थे, जो स्पष्ट रूप से दर्शा रहा था कि मजदूरी के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

जब उक्त दशांई साइटों पर ग्रामीण सूत्रों से क्रॉस चैक करवाया गया तो वहां कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। इस तरह से शुक्रवार को सैकड़ों मजदूरों की फर्जी मजदूरी का आहरण पंचायतों के कर्ताधर्ताओं द्वारा किया गया। एनएमएमएस एप पर इस तरह से अधिकतर फोटो अपलोड करके पंचायत विभाग को करोड़ों रुपये का चुना पंचायत कर्मियों द्वारा फर्जी मजदूरी का आहरण कर लगाया जा रहा है।

फर्जी फोटो के बावजूद इंजीनियर कर रहे वेरिफिकेशन
खास बात यह है कि इस पूरे गोरखधंधे में नीचे से ऊपर तक सभी शामिल है। पोर्टल पर स्पष्ट रूप से यह प्रतीत हो रहा है कि रोजगार सहायकों द्वारा फर्जी फोटो अपलोड किए गए हैं। इसके बावजूद पंचायत विभाग के इंजीनियर काम का वैरीफिकेशन कर मजदूरी का आहरण करवा रहे है। अगर विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इस फर्जी मजदूरी का बंटवारा सरपंच से लेकर अधिकारियों तक सभी में किया जाता है। इस कारण कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

यहां उजागर हुआ फर्जीवाड़ा
बूढ़ाडोंगर में सुरजानपुर में निर्माणाधीन मिनी परकुलेशन टैंक के निर्माण के नाम पर 95 मजदूरी की हाजिरी डाली गई। चंदौरिया में नवीन तालाब निर्माण व श्यापुरा रास्ते पर निर्माण कार्य के नाम पर 82 मजदूरों की हाजिरी डाली गई। इसी तरह से धामनटूक में प्ले ग्राउंड के निर्माण कार्य के नाम पर दस मजदूरी की, कसुअन में 68. माढ़ा में 70, सिंधारई में 59. टामकी में 141, ठाठी में 103 मजदूरों के फर्जी फोटो अपलोड किए गए है।

इनका कहना है
मामला आपके द्वारा मुझे बताया गया है। आप मुझे उन फोटो को भिजवा दें मैं टेक्निकल कर्मचारियों से उनकी जांच करवा लेता हूं। अगर फर्जी फोटो अपलोड किए गए हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
अरविंद शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत बदरवास।