शिवपुरी। जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होगी। 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र जिले की समन्वय परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय से परीक्षा सामग्री का वितरण किया जा चुका है। कक्षा 10वीं और 12वीं में गणित और भूगोल विषय में 32 और अंग्रेजी, संस्कृत में 24 पृष्ठ की उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रश्न-पत्रों सहित परीक्षा की अन्य गोपनीय सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय स्थित शास. उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 स्कूल से किया गया।
आठ ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। कक्षा 5 वीं और 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी आज से शुरू होगीं। परीक्षा 3 मार्च तक चलेंगी। जिले में परीक्षा केंद्र बन गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 42 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें कक्षा पांचवी के 22 हजार विद्यार्थी तथा कक्षा आठवीं में 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दोपहर की पाली में होगी। पांचवी में चार विषय तथा आठवीं में 6 विषय की परीक्षाएं होंगी। कुल 80 नंबर के प्रश्न पत्र में से 60 नंबर आंतरिक और 20 नंबर बाह्य मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे।
जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए हैं
गोपनीय सामग्री वितरण के बाद बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से परीक्षा के प्रश्न-पत्र क्षेत्र के थानों में सुरक्षित रखे गए हैं। अब परीक्षा के दिन ही कलेक्टर प्रतिनिधि इन पेपरों को परीक्षा केंद्र तक लेकर जाएंगे। बता दें कि जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 6 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर कुल 40 हजार 5911 1 विद्यार्थी परीक्षा देंगे परीक्षा के दौरान नकल की दृष्टि से जिले में कुल 6 केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में शामिल किया गया है।
21 प्रकार की दिव्यांगता तो मिलेगी सुविधाएं
परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। इसके लिए माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। माशिमं ने 21 प्रकार की दिव्यांगता को विशेष सुविधाओं में शामिल किया है। वह अपने साथ लेखक को ले जा सकेंगे। साथ ही कम्प्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा भी दी गई है।
हेल्पलाइन रोज 200 से अधिक सवाल पूछ रहे
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (एमपी बोर्ड) की दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड एक्जाम करीब आते ही विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर वह प्रतिदिन 200 से अधिक कॉल कर अपनी परेशानी बता रहे हैं। शिक्षक और पालक भी इस नंबर पर कॉल कर शंका का समाधान कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर 120 से ज्यादा विशेष विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तीन शिफ्टों के दौरान 18 Counselors की मदद भी ली है, यह काउंसलर विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक रूप से परीक्षा की तैयारियों के दौरान आने वाली मानसिक परेशानियों को भी दूर करेंगे।